प्रदेश

योग केन्द्र पर खुशनुमा माहौल में मना रंगपंचमी पर्व

महावीर अग्रवाल  

मन्दसौर ३१ मार्च ;अभी तक;  नगर में रंगपंचमी पर्व की खुशनुमा शुरूआत प्रातःकाल नूतन स्टेडियम स्थित दशपुर योग शिक्षा संस्थान के योग भवन से हुई। यहां पर गुलाल के रंग में योग साधकों के साथ सांसद श्री सुधीर गुप्त्ज्ञ व योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने ठहाके लगाये और ढोल की थाप पर नृत्य कर खूब सतरंगी रंग बिखेरे।
                                   प्रारंभ में प्रातः 7.30 बजे गायत्री मंत्र व ‘‘ऊँ’’ की गुंजन के साथ साधकों व अतिथियों ने सूक्ष्म क्रिया की। इस अवसर पर सम्मिलित हुए सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि होली पर्व आपसी कटुता और बेर को मिटाने का पर्व है। उत्सवों से जीवन में सकारात्मकता पैदा होती है। आपने कहा कि इस योग केन्द्र पर आने पर पारिवारिक माहौल मिलता है, यहां गुरू व साधक एकजूट होकर नगर में योग के प्रति अलख जगाये हुए है। योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि  योग और रंग दोनों का मतलब है जोड़े रखना। योग का मतलब जहां जोड़ना होता है वहीं होली का रंग हमें जहां एक-दूसरे से जुड़ने की प्रेरणा देता है। स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्था अध्यक्ष दिनेश जैन सीए ने कहा कि हम खुल के जिये और परम्परानुसार इस पर्व को धूमधाम से मनाये।
प्रेमेन्द्र चौरड़िया, ज्योति चौरड़िया, विजय अग्निहोत्री, अनिता मारू ने हास्य व्यंग प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को रंगबिरंगी गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दी।  ढोल की थाप पर सभी साधकों ने खुब नृत्य किया।
इस अवसर पर सोरभ जैन, प्रीति जैन, जितेश फरक्या, विजय पलोड़, जी.डी. मित्तल,  धरमदास संगतानी, कृष्णा पाटीदार, मिलिंद जिल्हेवार, रमेश खत्री, राजेन्द्र चाष्टा,  अनिल कोठारी, चंदा चाष्टा, राहुल चाष्टा, प्रकाश हिरानी, आनन्द कर्म, बंशीलाल, महेश सेठिया, लालुप्रसाद चंचोसिया, सुभाष पाटीदार, दिनेश पारिख, करिश्मा गोखलानी, प्रियंका मिण्डा, सीमा गर्ग, आनंद कश्यप, शोंकी कश्यप सहित अनेक साधक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button