प्रदेश
रतलाम-गोधरा खंड में नवनिर्मित दो रोड ओवर ब्रिज का शुभारंभ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ मार्च ;अभी तक; संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल पर समपार फाटकों के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में पिपलोद यार्ड में समपार संख्या 28 एवं बोरड़ी-दाहोद स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 48 के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है।
नवनिर्मित दोनों रोड ओवर ब्रिजों का शुभारंभ 14 मार्च, 2024 को श्री बचुभाई खाबड़- माननीय पंचायती राज एवं कृषि मंत्री गुजरात सरकार एवं माननीय सांसद दाहोद श्री जसवंतसिंह भाभोर द्वारा माननीय विधायक श्री कनैयालाल किशोरी एवं माननीय विधायक श्री महेन्द्र भाई भाभोर की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इन दोनों रोड ओवर ब्रिजों का निर्माण इरकॉन द्वारा किया गया है जिसमें समपार संख्या 28 पर 42 करोड एवं समपार संख्या 48 पर 41 करोड़ रूपये की लागत से दोनों ब्रिजों का निर्माण किया गया है। इन ब्रिजों के निर्माण हो जाने से रेलवे की संरक्षा सुनिश्चित तो होगी ही सड़क उपयोगकर्ताओं को भी समपार पर रुकने की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
कार्यक्रम में रेलवे की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/पश्चिम श्री निर्मल कुमार मीना, श्री सुनिल सिंह सीजीएम/इरकॉन सहित रेलवे एवं इरकॉन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।