रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्‍तार 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर १३ जून ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेन के फेरों में यात्रियों की भीड़ को ध्‍यान रखते हुए उनके परिचालन अवधि में पुन: विस्‍तार किया जा रहा है। जिन गाडियों का विस्‍तार किया जाना है उनका विवरण निम्‍नानुसार है:-
गाड़ी संख्‍या 09039 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 28 जून, 2023 निर्धारित है 27 सितम्‍बर, 2023 तक तथा गाड़ी संख्‍या 09040 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जिसका अंतिम फेरा  29 जून, 2023 निर्धारित है, 28 सितम्‍बर, 2023 तक चलेगी।
गाड़ी संख्‍या 09007 वलसाढ़ भिवानी स्पेशल एक्‍सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 29 जून, 2023 निर्धारित है, 28 सितम्‍बर, 2023 तक तथा गाड़ी संख्‍या 09008 भिवानी वलसाढ़ स्‍पेशल एकसप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 30 जून, 2023 निर्धारित है, 29 सितम्‍बर, 2023 तक चलेगी।
गाड़ी संख्‍या 09129 वडोदरा वडोदरा हरिद्वार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 24 जून, 2023 निर्धारित है 30 सितम्‍बर, 2023 तक तथा गाड़ी संख्‍या 09130 हरिद्वार वडोदरा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 25 जून, 2023 निर्धारित है 01 अक्‍टूबर, 2023 तक चलेगी।
गाड़ी संख्‍या 05053 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस  स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, गोरखपुर से 16 जून, 2023 को तथा गाड़ी संख्‍या 05054 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 17 जून, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलेगी।
इन ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन इत्‍यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
******