प्रदेश
रामनवमी पर निकलेगी शोभा यात्रा,‘ इसके पहले चैत्र नवरात्रि पर मानस समिति के बेनर तले होगी 14 अप्रेल से तीन दिवसीय व्याख्यानमाला
मयंक शर्मा
खण्डवा ७ अप्रैल;अभी तक; चैत्र नवरात्रि पर श्री मानस समिति द्वारा तीन दिवसीय व्याख्यानमाला 14,15 एवं 16 अप्रेल को गांधी भवन हॉल में होगी। मानस समिति द्वारा विगत 55 वर्षों से निरंतर चैत्र नवरात्रि पर रामकथा या व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है।
समिति सचिव व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांतनु दीक्षित ने बताया कि तीन दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन प्रतिदिन सांय 7 से 10 बजे तक किया जायेगा। 14 अप्रैल प्रथम दिवस डॉ. मीनाक्षी जोशी, प्रयागराज राम की शक्ति आराधना मानस के आलोक में विषय पर व्याख्यान देंगी। 15 अप्रैल को राकेश शर्मा परशुराम का राष्ट्र धर्म विषय पर व्याख्यान देंगे तथा अंतिम दिवस 16 अप्रैल को डॉक्टर माधवी पटेल सीताजी पर ओजस्वी व्याख्यान देंगी।
समिति प्रवक्ता शैलेष पालीवाल ने बताया कि आयोजन को लेकर बैठक गोरधन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें मानस समिति अध्यक्ष किशोर गुमा, डॉ. मुनीश मिश्रा, सहित सदस्यगण उपस्थित होकर अपने सुझाव रखें तथा नगर की धर्मप्रेमी जनता से इस धार्मिक व्याख्यान माला में पधारकर धर्म का लाभ लेने की अपील की है।