प्रदेश

राम औतार को बाराणसी हिन्दू विश्व विद्यालय ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

दीपक शर्मा

पन्ना १९ दिसंबर ;अभी तक; जिले की सिमरिया तहसील के ग्राम कोलकरहिया निवासी राम औतार बड़गईयां पिता पिता तुलसी दास बड़गईयां माता श्रीमती गीता बाई जो की बचपन से ही भारतीय संस्कृति सभ्यता के संरक्षण में झुकाव होने के कारण सन् 2013 में वाराणसी के श्री रामदास काठिया बाबा वेद पाठशाला गुरुकुल में प्रवेश किया था और महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान से वेद विभूषण की उपाधि प्राप्त की, प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात 2018 में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से स्नातक(शास्त्री) और नेशनल कैडेट कोर एनसीसी की उसके बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से स्नातकोत्तर (आचार्य) की उपाधि प्राप्त की।

इन्होंने आचार्य की उपाधी मे परीक्षा में अपने विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसमें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से इन्हे स्वर्ण पदक (बीएचयू गोल्ड मेडल) देकर सम्मानित किया गया है। हाल ही में इन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता परीक्षा यूजीसी नेट जेआरएफ भी उत्तीर्ण की है। राम औतार ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है इनकी उपलब्धि पर ग्रामीणों सहित इष्ट मित्रों ने बधाई दी है। जिसमें मस्तराम पटेल नरेंद्र पाठक सचिव कृष्ण कुमार पांडेय दशरथ गर्ग सत्येंद्र पाठक राम बिहारी चौरसिया रविकांत आदि।

Related Articles

Back to top button