प्रदेश
राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता हेतु वर्तमान परिप्रेक्ष्य में धार्मिक सहिष्णुता की आवश्यकता विषय पर हस्तलिखित निबंध चाहें गए
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २२ मई ;अभी तक; गणिनी आर्यिका सूभुषणमति माताजी के निर्देशन में आयोजित निशुल्क राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता हेतु वर्तमान परिप्रेक्ष्य में धार्मिक सहिष्णुता की आवश्यकता विषय पर हस्तलिखित निबंध चाहें गए है इच्छुक प्रतियोगी पृष्ठ के एक और हस्तलिखित निबंध दिनांक 20.11.23 तक लिखकर निम्न पते पर व्यक्तिश अथवा डाक द्वारा प्रेषित कर सकते है
निबंध पर प्रतियोगी कहीं भी अपना नाम या पहचान चिह्न नहीं बनाएं एक अलग कागज पर अपना नाम पता फोन नंबर तथा पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर निबंध के साथ लगावे
राष्ट्रीय स्तर पर सफल प्रतिभागियों प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश 11001 9001 7001 रुपए नकद राशि एवं सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा राष्ट्रीय स्तर पर टाप 20 में स्थान बनाने वाले प्रतिभागियों को विशिष्ट पुरस्कार एवं 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा
उक्त जानकारी देते हुए प्रांतीय संयोजक जितेन्द्र दोशी ने बताया कि अधिक से अधिक सदस्य इस निशुल्क प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना निबंध भेजें व अपने परिचितों में भी प्रचारित करें अधिक जानकारी हेतु निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
प्रविष्टियां भेजने हेतु पता : – जितेन्द्र दोशी ,संयोजक , राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता , 75 हिमवत चौधरी कालोनी मन्दसौर