रासेयो विश्वविद्यालय स्तर शिविर के पंचम दिवस में स्वयंसेवकों ने कृषि उपज मंडी दलौदा में श्रमदान किया

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर 4 मार्च अभीतक । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि शास. स्नातकोत्तर (अग्रणी) महाविद्यालय मन्दसौर द्वारा आयोजित विक्रम विश्वविद्यालय का सप्त दिवसीय विश्वविद्यालय स्तर  संयुक्त इकाई अभिविन्यास कार्यक्रम के पंचम दिवस में कृषि उपज मंडी दलौदा में  श्रमदान किया।


स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने    डॉ.के.आर. सूर्यवंशी जिला संगठक, प्रो. अनिल कुमार आर्य, प्रो. सुनील जोशी, प्रो. योगेंद्र जैन, प्रो. प्रहलाद भट्ट के नेतृत्व में शास. महावि. दलौदा के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री हेमंत धनोतिया एवं मंडी समिति के सचिव श्री हीरालाल मालवीय के सहयोग से कृषि उपज मंडी दलौदा में स्वच्छता हेतु कार्य किया।  स्वयंसेवकों ने कृषि उपज मंडी  में इधर –उधर पड़ी प्लास्टिक की पन्नियों को बिनकर झाड़ू लगाकर मंडी प्रांगण को स्वच्छ किया।
शिविर के बौद्धिक सत्र में एनसीआईबी जिला निदेशक श्री  राजेश  सुराणा ने स्वयंसेवकों को सायबर क्राइम के बारे में बताया। शास.स्ना. महावि. मंदसौर के प्रो. संतोष कुमार शुक्ला ने स्वयंसेवकों को जीवन प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान कर देशभक्ति गीत सुनाया। शास. महावि. सिंगोली नीमच के रामबाबू शर्मा ने छात्रों को एकप्रेशर चिकित्सा के बारे में जानकारी प्रदान की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश कौशिक ने किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधड़का के डॉ. अभिषेक जैन, श्री कृष्ण सिंह चंद्रावत कंपाउंडर, श्रीमती सीके चौहान ANM द्वारा शिविर में आए स्वयंसेवकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नुक्कड़ –नाटक, कविता, गीत, भजन, सांस्कृतिक एवं शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर स्वयंसेवकों ने अपनी प्रतिभा को निखारा