प्रदेश

रेस्टोरेंट, होटलों और किराना दुकानो मे खुले आम विक्रय हो रहा अमानक समान, पैकटो मे नही है कंपनी तथा अन्य आवश्यक नियमानुसार जानकारीयां

दीपक शर्मा

पन्ना २९ दिसंबर ;अभी तक; जिला मुख्यालय से लेकर गांव मजरा पंचायत में अधिकतर रेस्टोरेंट होटलों और किराना व्यवसाई के संस्थानों में अमानक रूप से पन्नीयो मे पैक समान विक्रय किया जा रहा है। जबकी पैक समान खाद्य पदार्थ नमकीन पैकिंग पैकेटों में न लाइसेंस नंबर न वजन न मैन्युफैक्चरिंग डेट अंकित नही है। जबकी शासन के नियमानुसार पैक बंद समान मे सभी प्रकार की जानकारीयां जैसे वजन, मूल्य, वैधता, तथा समाप्ती की तारीख दर्ज होनी चाहीए तथा निर्माण स्थान का पता व वजन अंकित होना चाहीए।

यह कारोबार लगातार चल रहा है जबकी खाद्य एवं औशधी विभाग के अधिकारीये द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। स्थानीय लोगो ने जिला कलेक्टर तथा खाद्य विभाग के अधिकारीयो से अवैध रूप से विक्रय किये जा रहे खाद्य पदार्थो को लेकर कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button