प्रदेश

लायंस क्लब डायनामिक द्वारा वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २७ मई ;अभी तक;  लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा वात्सल्यधाम में निवासरत सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
                              क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत व सचिव मनीषा मंडवारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जहां युवा स्वस्थ व्यक्ति भी लू,बुखार,उल्टी दस्त बीपी आदि बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं ऐसे में वात्सल्यधाम के वृद्ध तो अत्यंत बुजुर्ग होने से उन पर मौसम का प्रभाव हो सकता है। अतः सभी बुजुर्गों का चेलावत हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम द्वारा शुगर ब्लड प्रेशर ऑक्सीजन लेवल हिमोग्लोबिन आदि के परीक्षण कराए गए। परीक्षण के दौरान जिन भी वृद्ध महिला या पुरुष के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी सामने आई उन्हें परामर्श देकर उपचार किया गया।
                                इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा चेलावत ने कहा यहां निराश्रित बुजुर्ग किसी ना किसी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से पीड़ित है इन्हें जो भी मदद या उपचार की आवश्यकता होगी इन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर श्रीमती सुषमा नाहटा, चंद्रकांता पुराणीक, नंदा मेहता, सुशीला नाहटा, सुशीला गोधा, पूजा गांधी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थी। क्लब सचिव मनीषा मंडवारिया ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button