प्रदेश
लायंस डायनेमिक ने मेनपुरिया स्कूल में संस्कार कार्यशाला आयोजित की
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ नवंबर ;अभी तक; लायंस क्लब डायनेमिक मंदसौर द्वारा ग्राम मेनपुरिया स्थित स्कूल में संस्कार कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में बच्चों को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि बच्चा अपने परिवार से ही अच्छे संस्कार सीखता है। परिवार का यह दायित्व होता है की वह अपने बच्चे को संस्कारवान बनाये। आपने कहा कि अपने बच्चे में अच्छे संस्कार का बीजारोपण करने के लिए परिवार के सदस्यों को भी एक अच्छा इंसान बनना होगा। जिससे आपका बच्चा आपको ही अपना मार्गदर्शक और आदर्श मान सके।
श्रीमती चेलावत ने कहा कि नई पीढ़ी के व्यक्तित्व के निर्माण के लिए उनको अच्छी शिक्षा-दीक्षा, अच्छी आदतों तथा नैतिक मूल्यों के साथ-साथ इन संस्कारों को बचपन से ही उनके अंदर डालना चाहिए, तभी युवा होकर वह एक अच्छा इंसान बनेगा और अपने देश का एक अच्छा नागरिक होगा।
इस अवसर पर इस अवसर पर क्लब ने नीलिमा जैसवानी, चित्रा मंडलोई, चन्द्रकांता पौराणिक, सीमा जैन सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे। संचालन चन्द्रकांता पौराणिक ने किया एवं आभार सीमा जैन ने माना।