प्रदेश
लीजधारियों से बकाया राजस्व की वसूली के लिये आज आकस्मिक अभियान चलाया गया
आनंद ताम्रकार
बालाघाट २७ दिसंबर ;अभी तक; नगर पालिका परिषद वारासिवनी द्वारा लीजधारियों से बकाया राजस्व की वसूली के लिये आज आकस्मिक अभियान चलाया गया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री दिशा डेहरिया ने अमले के साथ 35 लीजधारी दुकानदार की जांच की और उनसे 2 लाख 12 हजार रुपये राजस्व की बाकी राशि वसूली जबकि 8 लाख रूपयों की बकाया राशि वसूली किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
नगर पालिका के अमले द्वारा 12 दुकानों का सील कर दिया गया है जिन पर पिछले कई वर्षो से लीज की राशि बकाया निकल रही थी। जिन दुकानों का सील किया गया है उनमें जगदीश सेवलानी की 5 दुकान,हलकुलाल जैन, तरुण हेडाउ, हरडे वेल्डिंग, पलक लॉज, श्यामलाल पटले, दुर्गा बिसेन एवं तिलोकचंद जैन के नाम शामिल है।
सीएमओ ने अवगत कराया की बकाया राशि का वसूली अभियान निरंतर चलाया जायेगा।