लोकसभा चुनाव के पूर्व पात्र आवासहीनों को भूखण्ड के पट्टे वितरित किये जाने की मांग
दीपक शर्मा
पन्ना ९ मार्च ;अभी तक; नगर पालिका परिषद् पन्ना की अकर्मण्यता के कारण वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास योजना ए.एच.पी. फ्लाफ हो गई जिस संबंध में 16.08.2019 को सांसद विष्णु शर्मा को अवगत कराया गया था। इस दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना बी.एल.सी. के तहत् कुछ प्रकरण नगर पालिका परिषद पन्ना ने भू स्वामित्व के अभाव के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि जारी करके शासकीय जमीन पर पक्के मकान बनवा दिए।
इसके पश्चात तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित आवास योजनाऐं फ्लाप साबित हुईं। इस कड़ी में विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्तियों को अधिनियम 1984 के अंतर्गत आवासीय भूमि के पट्टे दिए जाने के संबंध में पन्ना में सर्वे हुआ तथा सर्वे की सूची नगर पालिका परिषद् पन्ना के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी की ओर प्रेषित की गई किन्तु सर्वे में पाये गये पात्र हितग्राहियों के लिए अनुविभागीय अधिकारी पन्ना द्वारा आज दिनांक तक उक्त सूची नगर पालिका को नहीं भेजी गई है। इस संबंध मे भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण चिरोलया ने सांसद विष्णु दत्त शर्मा को शिकायती पत्र देकर लोकसभा चुनाव के पूर्व भूखण्ड के पट्टे वितरित करने की मांग की है।