प्रदेश
लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल से जमा होंगे नाम निर्देशन पत्र
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 15 अप्रैल ;अभी तक; – खरगोन लोकसभा के चुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 खरगोन-बड़वानी से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए आगामी 18 अप्रैल 2024 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 रखी गई है। प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय खरगोन के प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक 116 में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किये जाएंगे।
खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचन के लिए 18 अप्रैल को रिटर्निंग अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी और इसके साथ ही प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्र निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्राप्त किये जाएंगे। प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किये गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 26 अप्रैल को किया जाएगा। जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगे वे 29 अप्रैल को दोपहर 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 29 अप्रैल को ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जाएंगे। लोकसभा प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 13 मई को प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदाताओं द्वारा डाले गए मतों की गणना 04 जून को पीजी कॉलेज खरगोन में की जाएगी। खरगोन जिले के सभी 06 विधानसभाओं की मतगणना पीजी कॉलेज खरगोन में होगी। जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान सामग्री का वितरण पीजी कॉलेज खरगोन में बनाए गए स्ट्रांग रूम से 12 मई को किया जाएगा।