विश्व हिन्दू परिषद मन्दसौर द्वारा मन्दसौर शहर की 1000 बहनो को दिखाई गई निःशुल्क “द केरला स्टोरी” फ़िल्म

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर-२१ मई ;अभी तक; विश्व हिन्दू परिषद मन्दसौर द्वारा लवजेहाद की सच्ची घटनाओं पर आधारित फ़िल्म द केरला स्टोरी को मन्दसौर शहर की करीब एक हजार से अधिक बहनो को निःशुल्क श्री जी चित्रमन्दिर मन्दसौर में दिखाया गया।। विहिप ने आव्हान किया है कि देशभर में वर्तमान में बढ़ रही लवजेहाद व धर्मांतरण की सच्ची घटनाओं पर बनी इस फ़िल्म को सर्वसमाज के सभी सामाजिक संघठनो को भी आगे आकर अपनी बहन बेटियों को द केरला स्टोरी फ़िल्म दिखाना चाहिए ताकि बहने सतर्क व जागरूक हो।
                            फ़िल्म दिखाने के इस अवसर पर विहिप दुर्गावाहिनी मालवा प्रान्त सहसंयोजिका ज्योतिप्रिया शर्मा मन्दसौर जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी,जिला उपाध्यक्ष पुष्पा भंडारी,,जिला मंत्री हेमंत बुलचंदानी,जिला सहमंत्री हरीश टेलर,अमरदीप कुमावत, अंतिम देवड़ा,नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, शुभम तरवेचा, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, मनीष भाटी,सोनू खत्री ,गौरव राजपूत,गौरव शर्मा,विनोद प्रजापत,रितेश मतराना,प्रदीप मोटवानी,राजेश करनिया, गोपाल कुमावत ,कन्हैया लाल धनगर ,सूरज कुमावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे