प्रदेश
लोको केयर सेंटर रतलाम में पहली बार विद्युत पैसेंजर लोकोमोटिव का अनुरक्षण
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३० मई ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के लोको केयर सेंटर रतलाम के इतिहास में जब से विद्युत लोको का अनुरक आरंभ हुआ है पहली बार यहॉं के कर्मचारियों द्वारा विद्युत पैसेंजर लोकोमोटिव का अनुरक्षण किया गया। पैसेंजर ट्रेन के परिचालन के लिए पहली बार डब्ल्यू ए पी 4 लोकोमोटिव का सफलतापूर्वक अनुरक्षण कर 30 मई, 2023 को अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद द्वारा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(डीजल) श्री कमल सिंह चौधरी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में झंडी दिखाकर वर्किंग हेतु लोको केयर सेंटर से रवाना किया गया।
इस प्रकार 30 मई, 2023 को लोको केयर सेंटर के मेंटेनेंस के इतिहास में एक नई उपलब्धि हासिल हुई है। अभी तक सिर्फ विद्युत गुड्स लोकोमोटिव का अनुरक्षण ही किया जाता था लेकिन अब विद्युत पैसेंजर लोकोमोटिव के अनुरक्षण में भी अपना नाम दर्ज कर लिया है। यह लोको केयर सेंटर के साथ ही साथ रतलाम मंडल के लिए भी एक नई उपलब्धि है।