प्रदेश

वर्षा पोरवाल को मिसेस पोरवाल क्वीन व ऋषिका उदिया को मिस पोरवाल प्रिंसेस का मिला खिताब

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ६ अप्रैल ;अभी तक;  श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर द्वारा होली गोठ के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत मिसेस पोरवाल क्वीन व मिस पोरवाल प्रिंसेस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया।
                               कार्यक्रम का प्रारंभ प्रथम पूजनीय देव गणेश जी वंदना के साथ किया गया ।अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा कि समाज में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का एक माध्यम है ।समाज प्रतिभाओं को निखरने-संवरने के लिए एक मंच प्रदान करता हैं ।अतः समाज की सभी प्रतिभाओं को ऐसे आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ।
                                प्रवक्ता प्रिया फरक्या ने बताया की मिसेस पोरवाल क्वीन प्रतियोगिता में बारह प्रतिभागियों ने सहभागिता की । कैटवॉक,परिचय, त्वरित नृत्य प्रदर्शन व त्वरित प्रश्न-उत्तर जैसे चार राउंड में सभी प्रतिभागियों के कौशल को परखा गया ।सभी राउंड में सभी प्रतिभागियों का उत्साह व आत्मविश्वास देखते ही बनता था ।निर्णायक मंडल सरिता गुप्ता व सुनीता सेठिया ने सभी बारीकियों को ध्यान में रखते हुए वर्षा पोरवाल को मिसेस पोरवाल क्वीन के लिए चयनित किया ।रनर अप में ज्योति काला व नपा सभापति शांति फरक्या के नामों की घोषणा की मिस पोरवाल प्रिंसेस में ऋषिका उदिया विभिन्न राउंड पार करते हुए विजय घोषित हुई ।तनवी फरक्या व अनाया काला को रनर अप घोषित किया गया ।सभी विजेताओं को मार्गदर्शक मंडल निर्मला मांदलिया, संतोष फरक्या, गीता धनोतिया, गीता पोरवाल द्वारा ताज पहनाकर पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन निधि गुप्ता, सुधा फरक्या, गुणमाला धनोतिया व ममता मोदी ने किया ।आभार कोषाध्यक्ष रेखा उदिया ने माना ।
                                         इस अवसर पर प्रतिभागी सुमित्रा सेठिया, रानू सेठिया, हेमलता गुप्ता, मनीषा गुप्ता, माला मोदी, आशा पोरवाल, सोनम मोदी, पल्लवी मेहता, नंदिनी गुप्ता के साथ सुशीला मोदी, रेखा मांदलिया, सुनीता मंडवारिया,ममता सेठिया, मधु सेठिया,  निर्मला सेठिया, आशा फरक्या, रीना उदिया, मिनल फरक्या, मुन्नी बाई उदिया, ममता रत्नावत, शिल्पा सेठिया, रेखा पोरवाल, मीता गुप्ता, रेखा गुप्ता, उषा रत्नावत, कविता गुप्ता, हेमलता मेहता, उषा पोरवाल, संगीता गुप्ता, ममता मुजावदिया, अर्चना मुजावदिया, निशा मांदलिया, अंजली मांदलिया,रेखा रत्नावत, सुशीला घाटिया, शकुन्तला मोदी व समाज की कई महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button