प्रदेश
वहीं सरकार जीतेगी जो हमारी पुरानी पेंशन लागू करेगी
मयंक शर्मा
बुरहानपुर , 16 अप्रैल , अभीतक
रविवार को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम और संयुक्त मोर्चा की ओर से अफसर, कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महा आंदोलन किया। कर्मचारियों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना देकर नारेबाजी की।रैली गांधी चैक सहित अन्य क्षेत्रों से होते हुए वापस एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंची। यहां ज्ञापन सौंपा गया। धरने में बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह भी पहुंचे और अफसर, कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया। वहीं कर्मचारियों ने इस प्रदेश में वही राज करेगा वह मामा, काका हो या दादा हो, वही जीतेगा जो हमारी पुरानी पेंशन की मांग को पूरा करेगा।प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम पुरानी पेंशन की मांग का ज्ञापन सौंपा गया। आंदोलन में संयुक्त मोर्चा के विभिन्न संगठनों ने भाग लिया।
मध्यप्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष, जिला संयुक्त मोर्चा के संयोजक, व एनएमओपीएस के सदस्य ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित में बताया महा आंदोलन रैली आंरभ स्थल स्वर्गीय शिवकुमार सिंह के पुतले के पासं लोटकर विसर्जित हो गया।