प्रदेश

वारिष के चलते फिर से पन्ना पहाडीखेरा मार्ग दल दल मे हुआ तब्दील, आवागमन हो रहा मुश्किल

दीपक शर्मा

पन्ना ३० जून ;अभी तक; पन्ना से पहाडीखेरा तक बनाये जा रहे 38 किलोमीटर का सडक मार्ग इस वर्ष आमजनो के लिए क्षेत्र वासीयों के लिए समस्या का सबब बन गया है। क्योकि उक्त सडक का निर्माण संबंधित ठेकेदार एवं विभाग के अधिकारीयों द्वारा घटिया एवं अमानक ढंग से कराया जा रहा है। जिससे थोडी वारिष होने पर भी मार्ग दल दल मे तब्दील हो जाता है तथा जगह जगह जाम लग जाते है।

                                           ठेकेदार द्वारा सडक पर चिकनी मिट्टी एवं अन्य अमानक सामग्री डालकर सडक का निर्माण कराया गया है। जबकी स्वीकृत मार्ग की लागत 80 करोड रूपये है। जिसका भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक प्रदेश के कैबनेट मंत्री द्वारा किया गया था। लेकिन उसके बावजूद अधिकारीयों तथा ठेकेदारो द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराया जा रहा है। हीरापुर के समीप दो दिन पहले रोड ठेकेदार ने पुलिया की खुदाई करबाई गई जिसमें बाईपास नही बनाया गया। जिससे वाहन निकालने मे भारी परेशानी हो रही है।

Related Articles

Back to top button