विद्युत पोल पर काम करने के दौरान गिरे मजदूर की मृत्यु पर हंगामा

आशुतोष पुरोहित
खरगोन ३  अप्रैल :;अभी तक;  मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय स्थित सौमित्र नगर में विद्युत पोल पर कार्य करने के दौरान गिरे मजदूर की मृत्यु से आक्रोशित आदिवासी संगठनों ने आज जिला अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
मौके पर पहुंचे खरगोन के एसडीएम ओम नारायण सिंह ने बताया कि विद्युत पोल पर काम कर रहे विद्युत वितरण कम्पनी के ठेकेदार के ग्राम बड़ी निवासी मजदूर खेलती राम डाबर की कल सायं मृत्यु हो गई थी। आज आदिवासी संगठनों तथा परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जिला अस्पताल परिसर में हंगामा किया जिसके चलते पुलिस बल बुलाना पड़ा।
उन्होंने बताया कि शासकीय योजनाओं के माध्यम से सहायता राशि के अलावा ठेकेदार नितिन मालवीय से पांच लाख रु नगद, चार लाख रु का चेक तथा 3.50 लाख की बीमा राशि भी देने के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने सहायता राशि के अतिरिक्त निर्देश दिया कि मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन व पीएम आवास स्वीकृत किया जाए तथा ठेकेदारो मृतक के परिजनों को पांच लाख रु की राशि 15 दिनों के अंदर भुगतान करना सुनिश्चित करे।