विद्युत सब स्टेशन के निर्माण से सतत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित् होगीः मंत्री श्री सिंह
दीपक शर्मा
पन्ना १८ मई ;अभी तक; अयजगढ़ क्षेत्र में अब निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होने के साथ-साथ क्षेत्रवासियों को बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। यह क्षेत्र अब बिजली सम्पन्न क्षेत्र बनेगा। यहां विद्युत सबस्टेशन की स्थापना से चहुंमुखी विकास भी संभव हो सकेगा।
यह बात खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अजयगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतूपुर में 220 केव्हीए के विद्युत सब स्टेशन के भूमिपूजन अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि 18 एकड़ क्षेत्र में 52 करोड़ रूपए की लागत से सब स्टेशन का निर्माण होगा और लगभग चार माह की समयावधि में यह बनकर तैयार हो जाएगा। क्षेत्रवासियों के लिए विद्युत सब स्टेशन का निर्माण बहुत बड़ी सौगात है। मंत्री श्री सिंह ने अवगत कराया कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन पैकेज-2 लिमिटेड के तहत कुल निर्मित होने वाले 18 सब स्टेशनों में से आवश्यक प्रयास व समन्वय कर जैतूपुर में भी स्वीकृत करवाया गया है। यह ऑटोमेटिक सब स्टेशन अपने आप में अनूठा व आकर्षक होने के साथ ही इसे रिमोट के जरिए अन्यत्र स्थानों से कण्ट्रोल किया जा सकेगा।
कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्थल चयन और जमीन आवंटन संबंधी मामले में कुछ विलंब होने के कारण स्वीकृत सब स्टेशन का भूमिपूजन निर्धारित समय से देरी से हुआ है, लेकिन अब विधिवत रूप से कार्य की शुरूआत हो गई है। अडाणी ग्रुप द्वारा द्रुत गति से इसका कार्य शुरू किया जाएगा। यह जिले का सबसे बड़ा पॉवर स्टेशन भी होगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बिजली वोल्टेज की समस्या से ग्रसित रहा है। अब यहां से पन्ना और चंदला में भी बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर भीषण गर्मी के बावजूद उपस्थित किसानों व ग्रामवासियों का उन्होंने आभार जताते हुए इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए निजी जमीन विक्रय करने वाले किसानों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि मझगांय और रूंझ बांध परियोजना भी निर्माणाधीन है। क्षेत्रवासियों को मझगांय बांध से पेयजल व सिंचाई का पानी शीघ्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर द्वारा उ.प्र. की बजाय क्षेत्र से ही नहर निर्माण का कार्य शुरू करवाने की सराहना की। इस नहर के चालू होने से डैम तत्काल भर सकेगा और पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।