प्रदेश
विभिन्न प्रांतो से आए हजारों श्रद्धालुओं ने पंचक्रोशी यात्रा में नर्मदा पार की
प्रदीप सेठिया
बड़वाह १४ नवंबर ;अभी तक ; खरगोन जिले के बड़वाह सबडिवीजन में आज ग्राम टोकसर में विगत 50 वर्षों से निरंतर प्रतिवर्ष निकलने वाली पांच दिवसीय करीब 50 किलोमीटर लंबी पैदल नर्मदा परिक्रमा पच क्रोशि यात्रा ओंकारेश्वर सनावद होते हुए टोकसर पहुंची यहां से नर्मदा नदी पार कर श्रद्धालु ग्राम से मरला पहुंच रहे हैं और वहां से बड़वाह होते हुए वापस ओंकारेश्वर पहुंचेंगे।
यात्रा में निमाड़ मालवा के अलावा महाराष्ट्र एवं गुजरात के श्रद्धालु महिला पुरुष व बच्चे शामिल है ग्राम टो क सर में नर्मदा किनारे व्यवस्था में खड़े एसडीएम प्रताप सिंह अगास या ने बताया कि अभी तक 10000 से भी अधिक यात्री 18 नावों के माध्यम से नर्मदा के दक्षिण से उत्तर त ट पार कर चुके हैं इतने ही यात्री सूर्यास्त तक पा र करने की संभावना है। यात्री शेष रहे तो कल सुबह तक उनको नदी पार करवाया जाएगा।
एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बरिया ने बताया कि नाव से से पार करते समय यात्रियों को लाइफ जैकेट पहने जा रहे हैं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं .
बड़वाह की एसडीओपी अर्चना रावत ने मौके पर स्वयं उपस्थित होकर बताया कि यात्रा में लोगों को नियंत्रित करने के लिए नर्मदा किनारे अनेक स्थानों पर बैरिकेट्स लगाए गए हैं यह यात्रा 11 नवंबर से प्रारंभ होकर 15 नवंबर को वापस ओंकारेश्वर में समापन होगा