प्रदेश
विश्व अहिंसा दिवस पर जेएसजी मैन ने मूक पशुओं को कराया बाजरे के पुले का आहार
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० जून ;अभी तक; विश्व करुणा (अहिंसा) दिवस पर मूक जीवो के प्रति करुणा भाव के साथ जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा अपने जीव दया प्रकल्प के अंतर्गत ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता के सुपुत्र रोनक जैन के जन्मदिवस की वर्षगांठ के उपलक्ष में श्री सुजानमल लोढ़ा परिवार द्वारा श्री गोपाल कृष्ण गौशाला फार्म 10 नंबर नाका प्रतापगढ़ रोड मंदसौर पर गौ माता को 1 हजार बाजरे के पुले का आहार करवाया गया।
इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप मैन मंदसौर के अध्यक्ष संजय जैन (श्वेता) ने बताया कि ग्रुप की इस वर्ष की थीम ‘‘कर्तव्य’’ के तहत विश्व अहिंसा दिवस पर मूक पशुओं के सेवा का कार्य किया गया है। इस गौशाला में लगभग 1000 से 1200 गोवंश है यहां पर आकर सैकड़ों गायों के बीच जाकर अपने हाथों से गौ माता को गो ग्रास का आहार कराने पर बहुत ही सुखद आनंद की अनुभूति होती है। इस अवसर पर ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष अजीत जैन बंडी द्वारा बही पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर चौपाटी गौशाला के लिए 5111 रू. दान देने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर ग्रुप संयोजक संजय लोढ़ा, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मेहता, सीए दिनेश जैन, कमल विनायका, सुरेंद्र रांका, सतीश लोढ़ा, उज्जवल मेहता, यशपाल बाफना, विशाल गोदावत, अजीत बंडी, अजय पोरवाल, ग्रुप सचिव नरेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष कमलेश मारू, सह सचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, संचालक मंडल सदस्य अशोक कर्नावट, संजय दोषी, वीरेंद्र कुदार, नितेश संघवी, शलभ मारू, मयंक गांधी ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य दिनेश मेहता, अशोक मारू नानेश नगर, नरेंद्र मारू, प्रदीप जैन, शशि मारू, शालिनी लोढ़ा, हर्षिता जैन (लोढ़ा) आदि उपस्थित थे।