प्रदेश

वेरिफाइड न्यूज पर ज्यादा फोकस करें मीडिया, जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली प्रेसवार्ता

आनंद ताम्रकार
बालाघाट 16 अप्रैल  ;अभी तक; कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित की। उन्होंने प्रेस से कहा कि आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्ति के 72 व 48 घंटे पहले कई तरह की कार्यवाहियां प्रशासन और राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों को करनी होती है। इसके लिए राजीनीतिक दलों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक ली जा चुकी है। मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पहले यानी 17 अप्रैल को शाम 6 बजे प्रचार-प्रसार थम जाएगा।
उन्होंने बताया की जिले में 319 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र है। जिसमें 58 अति संवेदनशील तथा 261 मीडियम संवेदनशील है। 1675 मतदान में से 1153 पर वेब कास्टिंग 86 पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिनसे निर्वाचन आयोग भी निगरानी कर सकता है। प्रेस वार्ता में अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री केसी ठाकुर, एसडीएम श्री गोपाल सोनी उपस्थित रहे।
अफवाहें और भ्रामक जानकारियॉ प्रसारित करने से बचें
पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने मीडिया से कहा कि आयोग ने चार एम पर ज्यादा फोकस किया है। इसमें मिस इनफार्मेशन एक महत्वपूर्ण पार्ट है जो मीडिया की ओर से भी जारी हो जाता है। इसलिए ऐसी कोई सूचना या जानकारी जो अफवाह या भ्रामक है। उसकी पुष्टि जरूरी है। इसके लिए पुलिस या प्रशासन के अधिकारियों से पुष्टि के बाद ही प्रसारित की जानी चाहिए। जिले व अंतर राज्यीय सीमाओं पर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ वहां की पुलिस सील करेगी।

Related Articles

Back to top button