प्रदेश
शहर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा धूलकोट बांध को क्षतिग्रस्त करने के मामले में शहर कोतवाली थाने पर प्रदर्शन किया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ मई ;अभी तक; धूलकोट बांध को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्यवाही करो,कार्यवाही करो। बांध को नष्ट करने वालों पर एफआईआर करो… नगर पालिका की तानाशाही नहीं चलेगी , जैसे नारों के साथ शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर व नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी,शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्षगण अम्बालाल हिंगोरिया,अहमद सलीम खान,कांग्रेस नेता महेन्द्रसिंह गुर्जर,मोहम्मद हनीफ शेख व सोमिल नाहटा के कांग्रेस पार्षदगण,मण्डलम सेक्टर अध्यक्षगण ने शहर कोतवाली थाने मन्दसौर पर पहुंचकर धूलकोट बांध को क्षतिग्रत करने वालों की विरुध्द आईपीसी की धारा- 288,336,337, 427, 431,432 व 34 के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने हेतु एक लेखी रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष दिलीप देवड़ा,प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनजीतसिंह मनी,जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी,युवा कांग्रेस नेता आदित्य पाटील कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि शैलेंद्र गिरी गोस्वामी,कमलेश सोनी लाला,आरिफ अंसारी,पूर्व पार्षद हाजी रशीद,शहर कांग्रेस मंडलम अध्यक्षगण वकार खान,दशरथ सिंह राठौर,राज नारायण लाड,अजय सोनी,शुभम कामराज,रमेश ब्रिजवानी,कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष मजहर खान,सेक्टर अध्यक्ष वहीद जैदी,अजय मारू,कचरमल जटिया,महिला कांग्रेस पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मी रैकवार,वर्षा सांखला,कांग्रेस नेता सादिक गौरी,प्रमोद भावलकर,फरीद आलम,घनश्याम लौहार,संजय नाहर,हेमन्त शर्मा,अशोक राव,राजेश फरक्या चाचा, फारुख कुरैशी,विजयसिंह सिसोदिया, समीर खान,फिरोज हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।
यह जानकारी देते हुए शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर व नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ने संयुक्त रूप से मीडिया से चर्चा में बताया कि बाढ़ नियंत्रण योजना के अंतर्गत मदारपुरा के पास रिटेनिंग वॉल धूलकोट बांध का निर्माण सन 1972 में किया गया था । मदारपुरा फाटक स्थित रिटेनिंग वॉल जिसे धूलकोट बांध के नाम से जाना जाता है । यह बांध मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान मंदसौर कांग्रेस के तत्कालीन नेताओं के आग्रह पर बाढ़ नियंत्रण योजना के तहत सन 1972 में बनाया गया था ताकि मंदसौर नगर में अति वर्षा होने की स्थिति में बाढ़ का पानी राम मोहल्ला,जकुपुरा,धानमंडी व मंदसौर शहर के अंदर प्रवेश न कर सके तथा बाढ़ के पानी से मंदसौर शहर को बचाया जा सके । इस बांध के बनने के बाद उपरोक्त क्षेत्र को बाढ़ से बचाया भी गया । लेकिन नगर पालिका परिषद मंदसौर ने कुछ भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जल संसाधन विभाग की बिना परमिशन के मोहल्ला क्लीनिक बनाने के नाम पर पूरे बांध को खोद दिया है जिस कारण भारी वर्षा होने की स्थिति में निचली बस्तियों में पानी भर जाएगा एवं जलभराव हो जाएगा । इस क्षेत्र के लोगों का जन जीवन प्रभावित होगा । आरोपीगण ने वर्षों पुरानी धरोहर को नुकसान पहुंचाया है,जिस कारण मानव जीवन को व्यक्तिगत सुरक्षा का खतरा उत्पन्न हुआ है,क्षेत्र के नागरिकों को बाढ़ आने पर जान माल की हानि हो सकती है,इनके द्वारा लोक संपत्ति को क्षति व हानि कारित की गई है । लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है ।
कांग्रेस नेताओं ने लेखी रिपोर्ट प्रस्तुत कर निवेदन है किया कि लोक संपत्ति को नष्ट करने,नुकसान पहुंचाने व मानव जीवन को व्यक्तिगत खतरा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध जांचकर आईपीसी की धारा- 288,336,337,427,431,432 व 34 के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाये ।