शिवना शुद्धिकरण के कार्यों को विभाग मीडिया के सामने 1 सप्ताह में स्पष्ट करें : मंत्री श्री डंग

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 26 मई ;अभी तक;  सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान मंत्री श्री डंग द्वारा कहा गया कि शिवना शुद्धिकरण के कार्यों को अच्छे से करें। अधिकारी इसके लिए निरीक्षण भी करें। इस कार्य को करने के लिए पर्यावरण विदों को साथ में जोड़ें तथा उनके बताए गए सुझावों को भी अमल करें। एप्को, पीआईयू विभाग यह बताए की अब तक जो शिवना शुद्धिकरण का कार्य हुआ है। उसके संबंध में वस्तु स्थिति 1 सप्ताह के भीतर मीडिया के सामने प्रस्तुत करें। अब तक जो कार्य शिवना के लिए हुए हैं। उनको सरल शब्दों में जनता के सामने प्रस्तुत करें। इसके साथ ही कलेक्टर, पीआईयू विभाग, एप्को, जनप्रतिनिधि एवं नगरपालिका मिलकर एक बैठक आयोजित करें। उसके पश्चात आगामी कार्य योजना बनाएं तथा कार्य शुरू करें।
                                बैठक के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, गरोठ विधायक श्री देवी लाल धाकड़, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, सभी जनपद पंचायत के अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, पूर्व विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
                                   बैठक के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि मंदसौर जिले में गरोठ, शामगढ़, कयामपुर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के लिए दिशा समिति फील्ड निरीक्षण करेगी। इसके लिए पूरी रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। सिंचाई परियोजना का जो कार्य हुआ है। उसके निरीक्षण के लिए एक एक्सपर्ट इंजीनियर नियुक्त कर इसके कार्यों के मानकों का बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही गांव में सूक्ष्म रूप से निरीक्षण होगा। कैंप आयोजित होगें तथा गांव के लोगों के साथ बैठकर परियोजना के कार्यों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं का निरीक्षण जुलाई माह में समिति करेगी। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि इन परियोजनाओं के लिए स्टेट चीफ को बुलाकर बैठक आयोजित करवाए तथा साथ में साइड विजिट भी करवाएं। कार्य की गुणवत्ता की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  परियोजनाओं के निर्माण के दौरान जिन जिन किसानों की पाइप लाइन टूट गई उनकी पाइप लाइन ठीक करें।
मेडिकल कॉलेज निर्माण की निगरानी के लिए नियुक्त थर्ड पार्टी 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। रिपोर्ट में बताए की, थर्ड पार्टी ने अब तक क्या-क्या कार्य किया एवं क्या-क्या निरीक्षण किया।जुलाई माह में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य का साइट विजिट भी किया जाएगा।