प्रदेश

श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का उद्घाटन समारोह हुआ

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २ जून ;अभी तक;  श्री महावीर जिनालय नया मंदिर व सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयोजित किए जा रहे गुरू उपकार महोत्सव के अंतर्गत आठ दिवसीय श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का उद्घाटन जीवन विलास में बाल ब्रह्मचारी श्री संजय भैया मुरैना के सानिध्य में हुआ।
श्री संजय भैया जी ने संबोधित करते हुए कहा शिविर का उद्देश्य मात्र ज्ञान प्राप्त करना नहीं है बल्कि जीवन को संवारना ही शिविर का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जीवन को ऊंचा उठाने के लिए शिविर लगाया गया है। गुरु उपकार महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश में शिविर लगाए जा रहे है।
इस अवसर पर शिविर संयोजक पं. आनंद जैन शास्त्री ने शिविर के बारे जानकारी देते हुए कहा वीतरागता, सर्वज्ञता व हितोपदेशता से जिनेन्द्र देव के गुणों को प्राप्त करना ही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।
उद्घाटन के प्रारंभ में श्री नरेन्द्रकुमार गांधी एडवोकेट परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सम्यग्ज्ञान कलश स्थापना श्री शांतिलाल बड़जात्या परिवार द्वारा की गई। आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के चित्र का अनावरण प्रतिष्ठाचार्य पं. श्री विजय कुमार जी गांधी परिवार द्वारा व दीप प्रज्वलन श्री पवनकुमार अजमेरा एड., अशोक कुमार कैलाशचन्द्र अजमेरा परिवार द्वारा किया गया।
बाल ब्रम्हचारी श्री संजय भैया को सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल व महावीर जिनालय अध्यक्ष श्री जय कुमार बड़जात्या ने श्रीफल प्रदान कर उनका अभिनंदन किया।
समस्त मांगलिक क्रियाओं के लाभार्थी परिवारों तथा शिविर के प्रशिक्षकगण पं. श्री आकाश शास्त्री, पं. श्री ऋतिक शास्त्री, पं. श्री सम्यक शास्त्री व पं. श्री आनन्द शास्त्री का स्वागत सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल, महावीर जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष श्री जयकुमार बड़जात्या, उपाध्यक्ष महावीर पाटनी, सचिव डॉ. संजय गांधी, कोषाध्यक्ष अभय अजमेरा एवम ट्रस्टीगण श्री निर्मल झांझरी, राजकुमार पाटनी, भरत कुमार कोठारी, प्रदीप पहाडिया, प्रदीप पाटनी, दिनेश बाकलीवाल तथा श्री विजयेन्द्र कुमार सेठी आदि ने किया।
प्रारंभ में पाठशाला की बालिकाओं द्वारा ध्वजवंदना गीत व मंगलाचरण नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्वागत उद्बोधन ट्रस्ट संरक्षक श्री शांतिलाल बड़जात्या ने दिया।
इस अवसर पर पंजीकृत लगभग 250 शिविरार्थियों को साहित्य व किट भी प्रदान किए गए।
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में सर्वश्री सुरेश जैन, अरविन्द मेहता, जगदीश गर्ग, दीपक भूता, अजीत बण्डी, नेमकुमार गांधी, डॉ. मनसुखलाल गांधी, दीपक गांधी, डॉ. वीरेन्द्र गांधी, सौरभ, गौरव बडजात्या, भूपेन्द्र कोठारी, राजेश बड़जात्या, प्रिंस बाकलीवाल, संजय कोठारी, पंकज काटिवाल, अमित पाटनी, सुरेश पाटनी, कमल विनायका, धर्मेन्द्र बडजात्या, ए के हरसोला, राकेश जैन आदि बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। संचालन डॉ. चंदा कोठारी ने किया, आभार डॉ संजय गांधी ने माना।

Related Articles

Back to top button