20,96 लाख वोटर चुनेंगे सांसद, 95 लाख खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी

मयंक शर्मा

खंडवा १७ मार्च ;अभी तक;  मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा का चुनाव चैथे चरण में 13 मई को होगा। और बैतूल सीट का चुनाव दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 96 हजार 901 वोटर अपना सांसद चुनेंगेे। इसमें मांधाता, खंडवा, पंधाना, बागली, नेपानगर, बुरहानपुर और भिकनगांव, बड़वाह विधानसभा क्षेत्र शामिल है। जबकि खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा बैतूल लोकसभा क्षेत्र में है। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान आयोग ने 95 लाख रुपए खर्च करने की डेडलाइन दी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि खंडवा लोकसभा सीट के लिए 18 अप्रैल को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। इसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 29 अप्रैल को अभ्यर्थी को पर्चा वापस लेने का मौका रहेगा।

मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है। आचार संहिता प्रभावी है। शासकीय वेबसाईट, भवन जहां राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के फोटो, कैलेण्डर, इत्यादि लगे हुए है। जिले की सभी शासकीय विश्राम भवन, विश्राम कक्ष का आरक्षण जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है।
फैक्ट फाइन
खंडवा लोकसभा क्षेत्र रू
मांधाता 2,17,498
खंडवा 2,72,920
पंधाना 2,83,797
बागली 2,55,319
नेपानगर 2,64,171
बुरहानपुर 3,22,453
भिकनगांव 2,48,842
बड़वाह 2,31,901
कुल वोटर 20,96,901
नोट- खंडवा लोकसभा क्षेत्र में  में 2,269 मतदान केंद्र