प्रदेश

श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम में उवसग्गहरं पार्श्वनाथ सहित कई जिन बिम्बों की अंजनशलाका का प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर १५ दिसंबर ;अभी तक;  शुक्रवार को चन्द्रपुरा मेन रोड़ पर नवनिर्मित श्री आर्यरक्षितसूरि जैन तीर्थधाम में 55 फीट ऊंचाई के सर्पराज शोभित जिनालय में कसोटी रत्नमय 73 फीट आकर्षक मूलनायक श्री उवसग्गहरं पार्श्वनाथ एवं आचार्य श्री आर्यरक्षित सूरिराज की भव्य गुरूमूर्ति और 12 अन्य देव देवी प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। तीर्थ स्थल के प्रेरक आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. सहित 5 जैन आचार्यों की पावन प्रेरणा व निश्रा में नवनिर्मित श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ में विराजित हुई प्रतिमाओं की भव्यातिभव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महामहोत्सव कल आयोजित हुआ। इस महासम्मेलन में मंदसौर नगर ही नहीं अपितु मालवा मेवाड़ अंचल के हजारों श्रावक श्राविकाये शामिल हुए।

                                          श्री उवसग्गहरं पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा को भराने व उसकी प्रतिष्ठा का धर्मलाभ संघवी पानी बेन मोहनलाल मुथा सोनवाड़िया परिवार की ओर से उनके पुत्र हंसराज, रमेशकुमार, सुरेशकुमार (चेन्नई) ने प्राप्त किया। आचार्य श्री अशोकसागर सूरिश्वरजी म.सा., आचार्य श्री सोम्यचन्द्रसागरसूरिश्वरजी म.सा., आचार्य श्री विवेकचन्द्रसागरसूरिश्वरजी म.सा., आचार्य श्री मतिचन्द्रसागरसूरिश्वरजी म.सा., प.पू. प्रवर्तक श्री धैर्यचन्द्रसागरजी म.सा. सहित कई जैन संतों व साहित्यों की पावन निश्रा में नवनिर्मित जिनालय में प्रभु पार्श्वनाथजी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। प्रतिष्ठा के उपरांत सकल जैन समाज व नगर के गणमान्य आमंत्रित धर्मालुजनों हेतु स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया। जिसका धर्मलाभ कुशालचंदजी बापूलालजी खमेसरा परिवार की ओर से श्रीमती सुमन खमेसरा, धर्मेन्द्र खमेसरा, चेतन खमेसरा ने लिया। प्रातःकाल की नवकारसती के लाभार्थी रूपचंदजी कोठारी परिवार चेन्नई रहे। सायंकाल के स्वामी वात्सल्य का धर्मलाभ रणजीतसिंह भण्डारी परिवार की ओर से सुरेन्द्र भण्डारी व हितेश भण्डारी ने लिया।

ये परिवार भी रहे प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा के लाभार्थी- आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से कई अन्य परिवारों ने भी अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा का धर्मलाभ प्राप्त किया। आर्यरक्षितसूरिराज गुरू मूर्ति की प्रतिष्ठा का लाभ हेमलता बेन चन्द्रकुमार संघवी परिवार की ओर से अरविन्द, अनिल, अजय संघवी परिवार ने लिया। शांतिनाथजी की धातु प्रतिमा की बोली सुशील प्रवीण संघवी ने ली। प्रभु आदिनाथजी एवं सागरआनंदजी म.सा. की प्रतिमा की प्रतिष्ठा का लाभ मोहनबाई खुमानसिंह भण्डारी परिवार ने लिया। शांतिनाथजी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा की बोली वरदीचंद जैन प्रकाश अनिल कुमार मुकेश कुमार धींग परिवार ने ली। नेमीनाथजी की प्रतीमा की बोली ज्ञानचंद वरदीचंद रंगवाला परिवार ने ली। महावीर स्वामी की प्रतिष्ठा की बोली शकुंतलाबेन, अक्षय कुमार सुराना परिवार (अरिहंत घी) ने ली। गौतम स्वामी प्रतिष्ठा की बोली का धर्मलाभ हेमलता चन्द्रकुमार संघवी परिवार ने लिया। चन्द्रेश्वरी देवी की प्रतिष्ठा का धर्मलाभ रणजीतसिंह भण्डारी परिवार, सरस्वती देवी की प्रतिमा का धर्मलाभ प्रकाश छाजेड़ परिवार, माणिभद्रजी की प्रतिष्ठा का लाभ नेमकुमार संघवी परिवार, थाली बजाने की बोली मोहनबाई रतनलाल खमेसरा परिवार ने ली। इस अवसर पर हुई विविध धार्मिक गतिविधियों का भी धर्मलाभ भाग्यशाली परिवारों ने लियां माणक स्तंभ की बोली मोहनबाई रतनलालजी खमेसरा परिवार 5 वर्ष तक मंदिर में ध्वज चढ़ाने की बोली गौरव संचेती ने ली। प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रथम घण्टा बजाने का धर्मलाभ संजय मुरड़िया शेतानमल मुरड़िया परिवार ने लिया।

भोजनशाला का भी हुआ लोकार्पण- प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में नवनिर्मित विजयलक्ष्मी दीप भोजनशाला व कैलाशराज भोजनहाल का भी लोकार्पण किया गया। भवन निर्माण के लाभार्थी संदीप धींग व दिलीप संघवी ने आचार्यश्री की प्रेरणा से फिता काटकर भवन का उद्घाटन किया।

कार्यालय निर्माण व धर्मशाला का हुआ लोकार्पण- आचार्यश्री की प्रेरणा व निश्रा में नवनिर्मित श्री आर्यरक्षितसूरि जिनालय में श्री रतनलालजी खमेसरा परिवार के द्वारा नवनिर्मित मंदिर कार्यालय भवन का लोकार्पण व संविदभाई रसीकलाल शाह परिवार मुम्बई के द्वारा निर्मित  अत्याधुनिक सर्वसुविधा युक्त हीरा लीला धर्मशाला का लोकार्पण कार्यक्रम शुभ मुहूर्त में खमेसरा परिवार के राजेन्द्र खमेसरा, मुकेश खमेसरा व मोहनलाल मुथा के द्वारा फीता काटकर किया गया।

ये धर्मालुजन हुए शामिल- विधायक श्री विपिन जैन, सकल जैन समाज संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, अध्यक्ष प्रदीप कीमती, पूर्व अध्यक्ष राजमल गर्ग अंकित, श्रीं आर्यरक्षित सूरि धाम जैन तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा (हिम्मत होम), उपाध्यक्ष मुकेश खमेसरा, सचिव दिलीप डांगी, सहसचिव दिलीप कुमार संघवी, कोषाध्यक्ष अनिल संघवी, ट्रस्टीगण लक्ष्मीलाल भण्डारी, नेमकुमार संघवी,  हिम्मत डांगी, विरेन्द्र भण्डारी, समाजसेवी हिम्मत लोढ़ा, कपिल भण्डारी, शैलेन्द्र भण्डारी, अभिषेक खमेसरा, चेतन खमेसरा, धर्मेन्द्र खमेसरा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष अरविन्द बोथरा, समाजसेवी राजेन्द्र खमेसरा, सुरेन्द्र डोसी, श्याम छाजेड़, दिलीप लोढ़ा, अनिल लोढ़ा, राजेन्द्र कोठारी, अरूण डोसी, कुशल डोसी, अशोक श्रीमाल, अनिल मुरड़िया, राजेन्द्र चण्डालिया, अभय नाहटा, सुशील बोथरा, विरेन्द्र कर्नावट, प्रदीप लोढ़ा, माणकलाल बाफना, अजीत नाहर, विजय डांगी, प्रियांश डांगी, अमित छिंगावत,  सुशील जैन कच्छारा, संजय श्रीमाल, जयप्रकाश चोपड़ा, संजय दक, रमेश जैन डालर, विपिन संघवी, सुरेन्द्र भण्डारी, अजीत संघवी, सुनील दक अभिषेक ट्रेवल्स, सुनील तलेरा, छोटेलाल जैन, रखबचंद जैन किर्लोस्कर, मनीष जैन वीएमएस, अरूण जैन धमनारवाला, भरत संघवी, प्रदीप छाजेड, महेन्द्र मालपुरिया, सुशील संघवी सहित कई गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button