प्रदेश

श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मण्डल ने रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल पिलाने की सेवा प्रारंभ की

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ३ मई ;अभी तक;  श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्व आनंद सेवा समिति चौधरी कॉलोनी के साथ रेलवे स्टेशन पर दोपहर 4 बजे से 6 बजे के मध्य आने वाली सभी रेलगाड़ियों के यात्रियों को आर ओ का शीतल जल पिलाने की सेवा प्रारंभ की ।
                             अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा कि अभी  श्री विष्णु भगवान का प्रिय माह वैशाख चल रहा है ।इस माह में जल दान-महा दान माना जाता है ।साथ ही गर्मी की तपन भी अत्यधिक बढ़ चुकी है ।ऐसे में प्यासे कंठों को शीतल जल उपलब्ध करवाना बहुत ही पुण्य का कार्य है ।दोपहर की गर्मी में ठंडा जल मिल जाए तो आत्मा तृप्त हो जाती है ।तृप्त आत्मा के दिल से जो दुआएं मिलती हैं, जीवन में कहीं न कहीं काम आती हैं ।
सचिव प्रमिला संघवी ने कहा गर्मी के मौसम में भोजन से भी अधिक आवश्यक शीतल जल मिलना है ।इसीलिए मंडल के सदस्यों  ने यात्रियों को शीतल जल पिलाने की सेवा प्रारंभ की है ।
                              प्रवक्ता प्रिया फरक्या ने बताया की गर्मी की परवाह न करते हुए प्रतिदिन बीस से भी अधिक महिलाएं प्रत्येक डिब्बे तक पहुंच कर प्रत्येक यात्री को शीतल जल उपलब्ध करवा रहीं हैं ।इस सेवा का यात्रियों ने बहुत प्रशंसा की ।सेवा निरंतर जारी रहेंगी ।
                           इस अवसर पर मंडल सदस्या सीमा पोरवाल, ज्योति सेठिया, गीता धनोतिया, अनिता उदिया, सुनीता सेठिया, ममता रत्नावत, सुनीता पोरवाल, हेमलता मेहता , किरण पोरवाल, रानी रत्नावत, विद्या घाटिया, गीता पोरवाल, निर्मला मांदलिया, रेखा गुप्ता,निर्मला सेठिया,  संतोष सेठिया, सुधा फरक्या, गुणमाला धनोतिया, नगर पालिका सभापति शांति फरक्या, निष्ठा फरक्या, सीमा पोरवाल, पल्लवी मेहता , निधि गुप्ता, रेखा मांदलिया, हेमलता गुप्ता, हेमलता दानगढ़,रेखा मंडवारिया, हेमलता गुप्ता,साधना मांदलिया, संतोष मोदी, कविता सेठिया, अनिता मंडवारिया,आशा सेठिया,मनीषा सेठिया,अंजली पोरवाल  के साथ स्व आनंद सेवा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार नागोरी, संचालक शंकरलाल व्यास, प्रकाश बरेड़ा, मुकेश जैन, तुलसीराम भावसार, विनोद दुबे, भगवतीप्रसाद जोशी, वीरपालसिंह राघव आदि सदस्यों ने जल सेवा प्रकल्प में अपना सहयोग प्रदान किया ।

Related Articles

Back to top button