प्रदेश

श्री झूलेलाल सिन्धु महल में ‘‘आज की शाम-झूलेलाल के नाम’’ का हुआ आयोजन

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर १२ अप्रैल ;अभी तक;  श्री झूलेलाल सिन्धु महल स्थित श्री झूलेलाल धाम मंदिर प्रांगण में 11 अप्रैल गुरूवार को श्री झूलेलाल जन्मोत्सव के द्वितीय दिवस ‘‘आज की शाम-झूलेलाल के नाम’’ का संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समाज की स्थानीय प्रतिभाओं ने अति सुंदर रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसकी सराहना करते हुए सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि सिन्धु महल परिवार द्वारा समाज के छोटे-छोटे बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ने का जो प्रयास किया है वो अत्यन्त ही प्रशंसनीय व स्मरणीय है। कार्यक्रम को देखकर अत्यन्त आनन्द की अनुभूति हुई है मैं इन नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रशंसा करता हूॅ और मंगल कामनाएं देता हूॅ कि वे अपनी प्राचीन सनातन सिन्धी संस्कृति की रक्षा करें।
इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने श्री झूलेलाल (वरूणदेव) मंदिर (भरूच) के ठकुर साईं मनीषलाल द्वारा प्रकाशित विक्रम संवत 2081 पर्व पत्रिका एवं श्री झूलेलाल अमरकथा का विमोचन भी किया।
इस आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए नंदू आडवानी ने बताया कि इस अवसर पर विधायक विपिन जैन, लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील, नपा सभापति श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, मोहन रामचंदानी सहित सर्वसमाज के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सिन्धु महल के दृष्टानंद नैनवानी, वासुदेव खेमानी, नन्दू आडवानी, पुरुषोत्तम शिवानी, गिरीश भगतानी, काउ जजवानी, मनोहर नैनवानी, दयाराम जैसवानी, रमेश लवाणी, ब्रजलाल नैनवानी ने सभी अतिथियों को झूलेलाल के दुपट्टे पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
शिवांश कोठारी, मेहर कोठारी, राव्या कोठारी, हितिशा पारवानी, कीर्ति माखीजा, मायरा लालवानी, निमांश लालवानी, श्रद्धा बेलानी, रणवीर चंदवानी, लक्षिता लखवानी, हीर ककनानी, सांची दासवानी, माही पमनानी, हार्दिक खत्री, सहज आडवानी, लक्षदीप लालवानी, लक्ष्य कोठारी, मोनल चंदानी, कृतिका मनवानी, अंशिका गोस्वामी, वंशिका लालवानी, प्रथम गोविन्दानी ने भगवान झूलेलाल की महिमा के भजनों एवं धार्मिक एवं खुशनुमा माहौल में नृत्य कर उपस्थित संगत एवं मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस सुंदर ऐतिहासिक एवं मंदसौर सिंधी समाज के प्रथम बार आयोजित कार्यक्रम का भरत लखानी, योगेश गोविन्दयानी एवं रतलाम से पधारे विनोद खेतिया एवं उनके पुत्र दिपेश खेतिया एवं रतलाम की म्यूजिकल पार्टी ने बि अपनी प्रस्तुति सेऐसी समा बांधी की कार्यक्रम यादगार बन गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन भरत लखानी ने किया। श्रीमती मंजू कोठारी एवं उनके सहयोगी बहनो ंने अपनी सेवाओं से कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का संचालन पुरूषोत्तम शिवानी ने किया व आभार प्रदर्शन श्री झूलेलाल सिन्धु महल परिवार के संयोजक दृष्टानन्द नैनवानी एवं पूज्य सिंधी भाई बंध के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी ने प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button