श्री तीन छत्री बालाजी धाम पर पर प्रारंभ हुई भागवत कथा

महावीर अग्रवाल

मंदसौर 30 मार्च अभीतक। नगर के प्रसिद्ध और चमत्कारिक तीर्थ श्री तीन छत्री बालाजी धाम में 26 मार्च से श्री रामचरित मानस नवकुण्डात्मक महायज्ञ चल रहा है। श्रीश्री 1008 श्री महंत श्री रामशिरोमणी दासजी महाराज सरंभग ऋषि आश्रम चित्रकूट धाम, श्रीश्री 1008 श्री महंत श्री रामकिशोरदासजी महाराज श्री तीन छत्री बालाजी धाम मंदसौर के सानिध्य में 12 दिवसीय आयोजन चल रहा है। इसी क्रम में गुरूवार 30 मार्च को पोथी पूजन कर प.पु. गुरुदेव भीमाशंकर जी के मुखारबिंद से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हुई।
आयोजन के अंतर्गत अब 4 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहूति एवं संतों का समागम होगा। 5 अप्रैल को कथा की पूर्णाहूति एवं पधारें संतों की विदाई होगी। 6 अप्रैल गुरूवार को यज्ञ प्रसादी एवं झरा भंडारा का आयोजन होगा। श्री तीन छत्री बालाजी धाम के समस्त भक्तों एवं आयोजनकर्ताओं ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारनें का निवेदन किया है।