प्रदेश

श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 का वर्षावास मंगल प्रवेश 21 को

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर १९ जून ;अभी तक;  श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ मंदसौर संरक्षक गजराज जैन, कोमल बाफना, अध्यक्ष विमल पामेचा, महामंत्री शेखर कासमा, भूपेन्द्र भण्डारी, अनिल डूंगरवाल ने बताया कि आचार्य भगवंत 1008 श्री विजयराजजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती प्रखण्ड विद्वान, आगमज्ञाता, श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 का 2023 का वर्षावास नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी मंदसौर में होने जा रहा है। श्री पारसमुनिजी म.सा. के साथ वर्षावास हेतु श्री अभिनंदनमुनिजी म.सा., श्री अभिनवमुनिजी, श्री दिव्यमुनिजी म.सा. भी मंदसौर पधार रहे है।

श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 का वर्षावास मंगल प्रवेश 21 जून 2023 को हर्ष विलास रिसोर्ट से प्रातः 8.30 बजे से होगा। इसके पूर्व प्रातः 7.30 बजे से 8.15 बजे तक मंगल प्रवेश की नवकारसी होगी। श्री पारसमुनिजी म.सा. की स्थानकवासी जैन समाज की परम्परानुसार सादगीपूर्ण रूप से हर्ष विलास परिसर में अगवानी की जायेगी। उसके उपरांत संत श्री नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी की ओर पधारेंगे। यहां संतश्री के मंगलमयी प्रवचन व उसके बाद मांगलिक होगी। सभी धर्मालुजनों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर संतश्री के दर्शन वंदन का धर्मलाभ ले।

Related Articles

Back to top button