प्रदेश
श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में दीपावली मिलन समारोह सत्संग के साथ संपन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ नवंबर ;अभी तक; सनातन धर्म के प्रवर्तक आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊॅराम जी महाराज एवं श्री प्रेमप्रकाश पंथ की प्रमुख धर्मपीठ की मन्दसौर स्थित श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में दीपावली महापर्व के पावन अवसर पर नववर्ष महोत्सव के अंतर्गत श्रद्धालु संगत का दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष बच्चों ने गुरु दरबार में पधार कर सत्संग का लाभ प्राप्त किया।
उक्त आशय की जानकारी श्री प्रेम प्रकाश सेवा मंडली के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवानी ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि प्रारंभ में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण, भगवान श्री झूलेलाल जी, आचार्य सद्गुरु टेऊॅरामजी महाराज एवं सतगुरु की प्रतिमाओं पर माथा टेकर आगामी वर्ष अपने जीवन में सुख-शांति समृद्धि की कामना करते हुए आपस में भाईचारे के साथ एक दूसरे से गले मिलकर छोटो ने बड़ों को धोक देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह कार्यक्रम अत्यंत ही श्रद्धा प्रेम एवं भाईचारा के साथ संपन्न हुआ। श्री प्रेमप्रकाश महिला मंडली की प्रमुख श्रीमती पुष्पा पमनानी ने अपने मुखारविंद से प्रेमप्रकाश ग्रंथ की अमृतमयी वाणी से सत्संग की महिमा को प्रतिपादित करते हुए कहा, कि वे परिवार व मानव बड़े ही भाग्यशाली है जो अपने दीपावली पर्व नववर्ष का शुभारंभ गुरुद्वारा में मत्था टेकर सत्संग के माध्यम से करते हैं। सत्संग, प्रवचनों की अमृतवाणी श्रवण करने से आपके जीवन में सकारात्मक शक्ति का संचार होता है उससे आपको निश्चित रूप से अपने जीवन में सुख समृद्धि एवं शांति की प्राप्ति होगी।
श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण एवं आचार्य टेऊँरामजी महाराज एवं सद्गुरु स्वामी सर्वानंदजी महाराज सद्गुरु स्वामी शांतिप्रकाशजी महाराज सद्गुरु स्वामी हरिदास स्वामीजी महाराज की प्रतिमाओं का अत्यंत सुंदर मनमोहक 16 श्रृंगार कर गुरु दरबार को सजाया गया जो देखते ही बनता रहा था। साथ ही सुंदर एवं आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी की गई थी। इस पावन अवसर भगवान श्री लक्ष्मीनारायण एवं सतगुरु की महाआरती की गई जिसमें नंदू आडवाणी, श्यामलाल खेमानी, मोहनदास फतनानी, हरीश उतवानी,किशन लालवानी, दिनेश पमनानी, नरेंद्र सगतानी, देवीदास प्रधनानी, सुंदर दास असवानी, चंदीराम चांदनी, निरंजन लालवानी, ठाकुरदास खेराजानी, नरेश एवं मुकेश फतनानी, दिनेश सेवानी, अनिल सेवानी, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे अंत में आप श्रद्धालु संगत का आभार श्रीमती पुष्पा पमनानी एवं नंदू आडवाणी ने व्यक्त किया ।
श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण एवं आचार्य टेऊँरामजी महाराज एवं सद्गुरु स्वामी सर्वानंदजी महाराज सद्गुरु स्वामी शांतिप्रकाशजी महाराज सद्गुरु स्वामी हरिदास स्वामीजी महाराज की प्रतिमाओं का अत्यंत सुंदर मनमोहक 16 श्रृंगार कर गुरु दरबार को सजाया गया जो देखते ही बनता रहा था। साथ ही सुंदर एवं आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी की गई थी। इस पावन अवसर भगवान श्री लक्ष्मीनारायण एवं सतगुरु की महाआरती की गई जिसमें नंदू आडवाणी, श्यामलाल खेमानी, मोहनदास फतनानी, हरीश उतवानी,किशन लालवानी, दिनेश पमनानी, नरेंद्र सगतानी, देवीदास प्रधनानी, सुंदर दास असवानी, चंदीराम चांदनी, निरंजन लालवानी, ठाकुरदास खेराजानी, नरेश एवं मुकेश फतनानी, दिनेश सेवानी, अनिल सेवानी, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे अंत में आप श्रद्धालु संगत का आभार श्रीमती पुष्पा पमनानी एवं नंदू आडवाणी ने व्यक्त किया ।
15 नवंबर से 27 नवंबर तक कार्तिक महोत्सव मनाया जाएगा
शिवानी ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 15 नवंबर बुधवार चंद्र दर्शन से 27 नवंबर सोमवार कार्तिक पूर्णिमा तक प्रतिदिन अमृतवेला में सुबह 7 से 8 तक श्रीमती पुष्पा पमनानी के मुखारविंद से कार्तिक महोत्सव के अंतर्गत कथा प्रवचन सत्संग एवं आरती होगी।
सिंधी समाज एवं सनातन धर्म की श्रद्धालु संगत को निवेदन किया जाता है कि आप संगत सुबह अमृत मेला में श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में पधारकर भगवान श्री कार्तिकेय की कथा का श्रवण कर अपना मानव जीवन कर्ताथ करे, शिवानी ने बताया कि कार्तिक महोत्सव का समापन कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर सोमवार को सुबह आरती के साथ संपन्न होगा।