प्रदेश
सकल दिगंबर जैन समाज का पदग्रहण समारोह सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ अप्रैल ;अभी तक; सकल दिगंबर जैन समाज के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल व पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह गरिमामय कार्यक्रम में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधानाचार्य पंडित श्री विजय कुमार गांधी ने संबोधित करते हुए कहा नई टीम समाज के उत्थान एवं समन्वय की नई इबारत लिखेगी।
विशेष अतिथि समाजसेवी श्री शांतिलाल बड़जात्या ने कहा साधु संतों के आहार विहार एवं स्थिरता हेतु एक सशक्त समिति का गठन किया जाए। समाजसेवी श्री विजयेन्द्र कुमार सेठी ने कहा युवाओं को समिति से जोड़ा जाए।
सभा को डॉ एस.एम. जैन, अरविंद मेहता व डॉ राजकुमार बाकलीवाल ने भी संबोधित किया। अध्यक्ष अजय बाकलीवाल ने अपने प्रथम उद्बोधन में कहा दिगंबर जैन मुनि व आर्यिकागण के आहार विहार आदि की प्रमुखता प्राथमिक कार्यों में शामिल रहेगी। समाज को आगे बढ़ाने व समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने की बात श्री बाकलीवाल द्वारा कही गई। उन्होंने कहा हम समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास करेंगे। श्री बाकलीवाल ने सकल दिगंबर जैन महिला संगठन की स्थापना की घोषणा करते हुए डॉ चन्दा भरत कोठारी को गठन की जिम्मेदारी सौंपी।
निवृत्तमान अध्यक्ष आदीश गर्ग ने अपने कार्यकाल के कार्यक्रमों से अवगत कराया। श्री गर्ग ने नवीन अध्यक्ष अजय बाकलीवाल को माला व जैन दुपट्टा पहनाकर कार्यभार सौंपा। साथ ही महामंत्री के रूप में श्री राकेश दोषी, उमेश जैन, विनोद सिंहल व अनिल जैन, कोषाध्यक्ष के रूप में अनिल बोहरा ने तथा समिति सदस्य के रूप में अरविंद मिंडा, अशोक मेहता, अजीत कोटडिया, शैलेंद्र पंचोली, संजय गोधा, राजेश बड़जात्या, मनीष सेठी, संजय गंगवाल, दिलीप जैन, महेंद्र चौधरी, ललित जैन, पंकज जैन, जितेंद्र गर्ग, पंकज सिंहल, अंकित गर्ग, मयंक मित्तल, एन के जैन, संदीप जैन, नीरज जैन व आशीष जैन ने कार्यभार ग्रहण किया।
अतिथि स्वागत श्री जयकुमार बड़जात्या, डॉ. राजकुमार बाकलीवाल, भरत कुमार कोठारी, ओम अग्रवाल, दीपक भूता, सुरेश जैन, जगदीश गर्ग आदि नगर के विभिन्न जिनालयों के अध्यक्षगणों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री डॉ वीरेंद्र गांधी, राजमल गर्ग, नंदकिशोर अग्रवाल, देवेन्द्र बाकलीवाल, महावीर कोटड़िया, पवन कुमार अजमेरा, सुरेश पाटनी, प्रकाश चंद्र पहाड़िया, अजीत बंडी, राजेंद्र अग्रवाल, अभय मादावत, पं.अरविंद जैन, महावीर पाटनी, सुधीर जैन, अभय अजमेरा, यश बाकलीवाल, सौरभ बाकलीवाल आदि बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
समाज की अनेक संस्थाओं द्वारा शॉल श्रीफल माला व पगड़ी पहनाकर समाज के नवीन अध्यक्ष अजय बाकलीवाल का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जितेंद्र दोषी ने किया व आभार अनिकेत जैन ने माना।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधानाचार्य पंडित श्री विजय कुमार गांधी ने संबोधित करते हुए कहा नई टीम समाज के उत्थान एवं समन्वय की नई इबारत लिखेगी।
विशेष अतिथि समाजसेवी श्री शांतिलाल बड़जात्या ने कहा साधु संतों के आहार विहार एवं स्थिरता हेतु एक सशक्त समिति का गठन किया जाए। समाजसेवी श्री विजयेन्द्र कुमार सेठी ने कहा युवाओं को समिति से जोड़ा जाए।
सभा को डॉ एस.एम. जैन, अरविंद मेहता व डॉ राजकुमार बाकलीवाल ने भी संबोधित किया। अध्यक्ष अजय बाकलीवाल ने अपने प्रथम उद्बोधन में कहा दिगंबर जैन मुनि व आर्यिकागण के आहार विहार आदि की प्रमुखता प्राथमिक कार्यों में शामिल रहेगी। समाज को आगे बढ़ाने व समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने की बात श्री बाकलीवाल द्वारा कही गई। उन्होंने कहा हम समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास करेंगे। श्री बाकलीवाल ने सकल दिगंबर जैन महिला संगठन की स्थापना की घोषणा करते हुए डॉ चन्दा भरत कोठारी को गठन की जिम्मेदारी सौंपी।
निवृत्तमान अध्यक्ष आदीश गर्ग ने अपने कार्यकाल के कार्यक्रमों से अवगत कराया। श्री गर्ग ने नवीन अध्यक्ष अजय बाकलीवाल को माला व जैन दुपट्टा पहनाकर कार्यभार सौंपा। साथ ही महामंत्री के रूप में श्री राकेश दोषी, उमेश जैन, विनोद सिंहल व अनिल जैन, कोषाध्यक्ष के रूप में अनिल बोहरा ने तथा समिति सदस्य के रूप में अरविंद मिंडा, अशोक मेहता, अजीत कोटडिया, शैलेंद्र पंचोली, संजय गोधा, राजेश बड़जात्या, मनीष सेठी, संजय गंगवाल, दिलीप जैन, महेंद्र चौधरी, ललित जैन, पंकज जैन, जितेंद्र गर्ग, पंकज सिंहल, अंकित गर्ग, मयंक मित्तल, एन के जैन, संदीप जैन, नीरज जैन व आशीष जैन ने कार्यभार ग्रहण किया।
अतिथि स्वागत श्री जयकुमार बड़जात्या, डॉ. राजकुमार बाकलीवाल, भरत कुमार कोठारी, ओम अग्रवाल, दीपक भूता, सुरेश जैन, जगदीश गर्ग आदि नगर के विभिन्न जिनालयों के अध्यक्षगणों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री डॉ वीरेंद्र गांधी, राजमल गर्ग, नंदकिशोर अग्रवाल, देवेन्द्र बाकलीवाल, महावीर कोटड़िया, पवन कुमार अजमेरा, सुरेश पाटनी, प्रकाश चंद्र पहाड़िया, अजीत बंडी, राजेंद्र अग्रवाल, अभय मादावत, पं.अरविंद जैन, महावीर पाटनी, सुधीर जैन, अभय अजमेरा, यश बाकलीवाल, सौरभ बाकलीवाल आदि बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
समाज की अनेक संस्थाओं द्वारा शॉल श्रीफल माला व पगड़ी पहनाकर समाज के नवीन अध्यक्ष अजय बाकलीवाल का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जितेंद्र दोषी ने किया व आभार अनिकेत जैन ने माना।