प्रदेश
सकल दिगम्बर जैन समाज मंदसौर की एक दिवसीय धार्मिक यात्रा सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ अक्टूबर ;अभी तक ; सकल दिगम्बर जैन समाज मंदसौर के द्वारा एक दिवसीय धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया । जिसमें समाज के 100 सदस्यों ने नीमच में विराजित मुनिद्वय श्री 108 वैराग्य सागरजी एवं 108 सुप्रभसागरजी महाराज संघ की पावन निश्रा में आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता की।
समाज के महामंत्रीद्वय श्री अनिल जैन (सेंट्रल बैंक) एवं उमेश जैन (भड़का) ने जानकारी दी की नीमच में चारित्र चक्रवर्ती प्रथम आचार्य श्री 108 शांतिसागरजी की प्रथम आचार्य पद पर प्रतिष्ठापना के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम ‘‘शांति सिन्धु सूरि’’ व्यक्तित्व परिचर्चा का पांच दिवसीय कार्यक्रम मनाया जा रहा है जिसमें मंदसौर समाज द्वारा आचार्यश्री की पूजन एवं मुनिद्वय के पाद पक्षालन का लाभ प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में आचार्य श्री की 51 चरण पादुकाओं को विभिन्न मंदिरों में स्थापित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंदसौर समाज के द्वारा चार मंदिरों में यह स्थापित की जायेगी।
सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल ने बताया कि मंदसौर में चरणपादुकाएं तार बंगला नईआबादी, महावीर जिनालय जनकूपुरा, आदिनाथ बड़ा मंदिर शहर एवं बही पार्श्वनाथ तीर्थ पर उनको स्थापित किया जाएगा।
यात्रा के प्रारंभ में यात्रा के लाभार्थी परिवार श्री शांतिलाल जयकुमार बड़जात्या का तिलक, माला एवं पगड़ी पहनाकर समाज द्वारा बहुमान किया गया। जिनके सौजन्य से सम्पूर्ण यात्रा सम्पन्न हुई। यात्रा में समाज के श्री विनोद सिंहल, जगदीश गर्ग, भरत कोठारी, शांतिलाल जयकुमार बड़जात्या, कोमलप्रकाश जैन, जितेन्द्र दोशी, नीलू पाटनी, राजकुमारी जैन, मधू गांधी, सीमा ज्योति बड़जात्या सहित लगभग 100 सदस्य सम्मिलित हुए।