प्रदेश

सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शत प्रतिशत विद्युत कनेक्शन किया जाए, साप्ताहिक अंतर विभागीय एवं निर्वाचन की संयुक्त बैठक संपन्न 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 1 अप्रैल ;अभी तक;  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक व निर्वाचन से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने महिला बाल विकास विभाग एवं एमपीबीई विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शत प्रतिशत विद्युत कनेक्शन किया जाए। सभी जनपद सीईओ मतदान केंद्रों का सॉफ्ट कॉपी में लेआउट बनाएं। सभी मतदान केंद्रों पर केमरे एवं लाइट सही स्थान पर लगे यह सुनिश्चित किया जाए। सभी मतदान केंद्र पर आधारभूत सुविधाएं प्राप्त हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। मतदान केंद्रों पर पानी की पर्याप्त आपूर्ति हो, इस कार्य को पीएचई विभाग प्राथमिकता से पूर्ण करें।
मतदान केंद्रों के बाहर लिखी जाने वाली जानकारियां एवं चस्पा किए जाने वाले फ्लेक्स सही स्थान पर लगाया जाए। स्ट्रांग रूम के समस्त कार्य जिसमें पावर सप्लाई, कैमरे लगाने का कार्य आदि अच्छे से मोनिटर करें। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को और अधिक सक्रिय किया जाए। उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं खरीदने का कार्य अच्छे से चलता रहे। गेहूं उठाव का कार्य समय पर पूर्ण हो। उत्पादन केंद्रों पर किसानों के लिए बैठने की व्यवस्थाएं, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, सभी एआरओ, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button