प्रदेश

सभी वेयर हाउस पर चाक-चौबंद व्यवस्था हो : कलेक्टर श्री यादव

महावीर अग्रवाल

मंदसौर 30 मार्च 23 अभीतक / कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने भूनिया खेड़ी वेयरहाउस, पाटीदार वेयरहाउस, काशी वेयरहाउस इत्यादि वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी वेयर हाउस की व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए। वेयरहाउस पर फ्लेक्स, बैनर पर्याप्त मात्रा में लगाए। किसानों को तुलावटी में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। स्लाट बुकिंग में किसानों का सहयोग भी करें। वेयरहाउस को समय पर खोलें तथा समय पर बंद करें। साथ ही किसान की तुलावटी भी समय पर होनी चाहिए। जितना भी गैहु तुलावटी के लिए आता है। वह उसी दिन तुल जाए। गेहूं तोलने के लिए पेंडिंग न रखें। तोलकांटो की साफ सफाई रखे एवं तोल कांटे का सत्यापन भी करे। सभी सेंटर के तोल कांटो नापतोल विभाग से सत्यापित होने चाहिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जांगड़े, जिला विवरण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button