प्रदेश

समर कैंप में 250 से अधिक बच्चों ने सीखी 10 से अधिक विधाएं

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २१ मई ;अभी तक;  सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई संजीत मार्ग मंदसौर पर  चल रहे 20 दिवसीय समर कैंप का समापन 20 मई को किया गया ।  इस समर कैंप में  मंदसौर शहर के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की जिसमें उन्हें 20 दिनों में 10 से अधिक विधाएं जैसे फुटबॉल, हॉकी, मार्शल आर्ट, स्केटिंग, फिंगर अबेकस, आर्ट एंड क्राफ्ट, प्रोजेक्ट डिजाइनिंग, पब्लिक स्पीकिंग, डांस, सिंगिंग एवं म्यूजिक जैसी कई विधाओं में मंदसौर शहर के जाने-माने प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया । इस 20 दिवसीय समर कैंप के दौरान विद्यार्थियों के लिए गिरनार वाटर पार्क ट्रिप, स्नैक्स पार्टी जैसी कई मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया । इस समर कैंप के समापन सत्र में विद्यार्थियों के द्वारा उनके द्वारा इन 20 दिनों में सीखी कई विधाओं को उनके अभिभावकों के सामने शानदार रूप में प्रस्तुत किया गया। अंत में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया ।

                                 इस समापन सत्र में मंदसौर शहर के जाने-माने अभिभाषक, विद्यालय के पूर्व अभिभावक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में अनेक कार्यों का निर्वहन कर रहे श्री दशरथ सिंह झाला द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन भी किया गया । इस समापन सत्र के दौरान भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष श्री राजदीप परवाल, सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक व समिति के सहसचिव श्री सुनील शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई एवं सैनिक स्कूल की प्राचार्या डॉ श्रीमती सरोज प्रसाद, उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़, सभी प्रशिक्षक, प्रशिक्षणार्थी उनके अभिभावक व आचार्य परिवार उपस्थित रहा

Related Articles

Back to top button