डीलर रैक पहुंचाने में ज्यादा देरी करता है तो कार्यवाही का प्रस्ताव भेजें : कमिश्नर श्री गोयल

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 9 नवंबर ;अभी तक;  उज्जैन कमिश्नर श्री संजय गोयल ने खाद के संबंध में समीक्षा बैठक जिला पंचायत में ली। बैठक के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि रैक टाइम से जिले में पहुंचे। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। अगर कोई डीलर रैक को लाने में ही बहुत ज्यादा समय लगा रहा है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही के लिए प्रस्ताव शासन को भेजें। डीलर के द्वारा ट्रक से जो खाद भेजा जा रहा है। उसमे विशेष तौर पर यह ध्यान रखे की पहला ट्रक कब आया एवं अंतिम ट्रक कब आया। इस समय के अंदर को देखें। खाद विक्रय केंद्रों को कैश कलेक्शन के लिए ट्रेजरी की सुविधा दी जाए। बैंक वालों से बात की जाए जिससे कैश जमा करने में आसानी रहे। कैश को हैंडल करने के लिए भी एक अलग से कर्मचारी लगाया जाए। सभी केंद्रों पर सर्वर का थोड़ा बहुत समस्या रहती है, इसलिए किसानों को समझाएं। अगर सर्वर में समस्या है तो थोड़ी देर से खाद मिलेगी लेकिन खाद जरूर मिलेगा। खाद से जुड़े विभाग किसानों को सही फीडबैक प्रदान करें। नीमच रैक आज सुबह मंदसौर जिलों को प्राप्त हुई है। वहीं चंबल रैक कल सुबह दलोदा आ जाएगी। जिससे आगामी दिनों में खाद को लेकर कोई भी समस्या नहीं रहेगी।
                               बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, सहकारी बैंक, कृषि विभाग, विपणन विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। फोटो संलग्न