कांग्रेस प्रत्याशी श्री सोजतिया को जनसंपर्क के दौरान गांवों में मिल रहा जन समर्थन

महावीर अग्रवाल

भानपुरा ९ नवंबर ;अभी तक;  गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष कुमार सोजतिया ने गुरुवार 9 नवंबर को मंदसौर जिला प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष गरोठ तूफान सिंह सिसोदिया, किशन सिंह चैहान, सुनील मिश्रा एवं कार्यकर्ताओं के साथ गरोठ क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान सभी गांवों में श्री सोजतिया के समर्थन में ग्रामीणों जनों का उमड़ा भारी सैलाब इस दौरान श्री सोजतिया का एवं कांग्रेस की वरिष्ठ जनों का ग्रामीण जनों ने पुष्प हारो से भव्य स्वागत कर रिकॉर्ड मतों से जीत का संकल्प लिया। वही बुजुर्गों ने श्री सोजतिया द्वारा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में किए गए कई महत्वपूर्ण कार्यों को याद कर बड़ी विजय का आशीर्वाद दिया।

श्री सोजतिया ने गुरुवार सुबह गरोठ क्षेत्र के ग्राम सपानिया से जनसंपर्क का शुभारंभ कर चिकिनिया, चिकिनिया का खेड़ा, लम्बी खेड़ा, राती खेड़ा, खजुरी का डेरा, खजूरी दौड़ा, रावटी, बराड़ी का खेड़ा, कुरलासी, पिपल्या मिट्ठे शाह, रूपरा, कुण्डालिया चरणदास, जोड़मी, ढकनी, बरखेड़ी मिट्ठू, झिरनिया, चुकानी, जोड़मा, बर्डिया इस्तमनुरार मे ग्रामीणों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया। श्री सोजतिया ने गांवों में सभाओं संबोधित करते हुए कहा ऐसा कोई विभाग नहीं जहां पर जनता को सुविधा शुल्क न देना पड़ता हो, भाजपा नेता भ्रष्टाचार में इतना घिर गए हैं कि उन्होंने गरीबी रेखा वाले और निराश्रित पेंशन पाने वालों तक को नहीं छोड़ा।

श्री सोजतिया ने कहा कि 18 वर्षों की पीड़ा अब समाप्त होने वाली है। क्योंकि प्रदेश में अब कांग्रेस की जन हितेषी सरकार का बनना तय है। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि कमलनाथ जी के वचन पत्र में जनता से जो वादे किए हैं उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। यह वचन पत्र आम जनता की जिंदगी में नई सुबह का आगाज करेगा। 2 रुपए किलो गोबर खरीदने का निर्णय, घरेलू बिजली 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ एवं 5 हॉर्स पावर तक के कृषि पंपों को बिजली मुफ्त, 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर, किसानों के 2 लाख तक की कर्ज माफी अपने आप में ऐतिहासिक फैसले हैं। महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1500 रुपए की राशी खाते में आएंगी, ग्रामीण क्षेत्र में आवास के लिए ढाई लाख रुपए की राशि दी जाएगी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1500 रुपए हर महा खाते में डाले जाएंगे, गेहूं का समर्थन मूल्य एमएसपी 2600 रुपए देंगे, और 3000 रुपए तक बढ़ाएंगे, मजदूर भाइयों को 65 वर्ष की उम्र में सम्मान निधि देंगे, कमलनाथ सरकार वादा निभाने वाली सरकार है। कांग्रेस ने हमेशा जोड़ने का काम किया है। भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है। कांग्रेस की सोच हमेशा विकासवादी जनहितेषी रही है। 18 सालों में भाजपा ने पूरे प्रदेश का बंटाधार कर दिया है, कर्जे में डुबो दिया है। आने वाली 17 नवंबर को हाथ के पंजे पर बटन दबाकर अपना अमूल्य वोट कांग्रेस को देकर प्रदेश के विकास में पूर्ण रूप से सहभागीदार बने।

श्री सोजतिया ने कहा कि शासकीय दफ्तरों में जो दलालों के द्वारा भ्रष्टाचार हो रहा है इनको खत्म करना है, 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने अतिवृष्टि के चलते कमलनाथ जी ने बिना सर्वे के किसानों को उचित मुआवजा दिलाया था, आज फसल बर्बादी में शिवराज सरकार के जू तक नही रेंगी, युवाओं को रोजगार के लिए क्षेत्र में उद्योग लाना मेरा प्राथमिक लक्ष्य है। इस अवसर पर बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।