प्रदेश
सर्वोच्च न्यायालय में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 20 जुलाई ;अभी तक; न्यायालयों में मामलों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी एवं उनमें लग रहे समय को दृष्टिगत रखते हुये सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों के राजीनामा के माध्यम से निराकरण हेतु 29 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
विशेष लोक अदालत में सर्वोच्च न्यायालय में लंबित पुराने दीवानी प्रकरण, ऐसे आपराधिक प्रकरण जो राजीनामा द्वारा निराकृत किये जा सकते है, वैवाहिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, भूमि अधिग्रहण आदि से संबंधित मामलें समझौते हेतु रखे जाने है।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता ने अपील की है कि जिन भी पक्षकारों के मामलें सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है, वे अपने मामलें का निराकरण राजीनामें के आधार पर कराकर त्वरित, सुलभ एवं मितव्ययी न्याय प्राप्त कर सकते है। प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय ने विश्वास जताया है कि विशेष लोक अदालत में समझौते के माध्यम से निराकृत प्रकरणों से आमजन का न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास ओर बढ़ेगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु अपने प्रकरण की जानकारी के सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, मंदसौर के कार्यालय में संपर्क स्थापित किया जा सकता हैं।