प्रदेश
सर्व शिक्षक संघ जिला शाखा मंदसौर ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल को पत्र लिखा
ममहावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ नवंबर ;अभी तक; सर्व शिक्षक संघ जिला शाखा मंदसौर ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल के सचिव को पत्र लिखकर कहा की है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 9 के नामांकन के लिये निर्धारित आयु सीमा में शिथिलता तो प्रदान कर दी है लेकिन विलम्ब शुल्क 300 रू. लिया जा रहा है जो कि उचित नहीं है माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा विलंब से लिये निर्णय का आर्थिक नुकसान विद्यार्थियों को नहीं लगना चाहिए। अतः छात्र हित में 300 रू. विलम्ब शुल्क नहीं लिया जाए।
उक्त जानकारी देते हुए सर्व शिक्षक संघ जिला शाखा मंदसौर के संरक्षक रामकृष्ण नवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सांखला, संभागीय उपाध्यक्ष आशीष बंसल, संभागीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष निवेदिता नाहर, जिलाध्यक्ष जयेश नागर, जिला उपाध्यक्ष मनीष पारीख, महिला जिला उपाध्यक्ष सरिता अग्निहोत्री, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, जिला सहसचिव अंशुल धनोतिया, जिला सहसचिव अंशुल धनोतिया, जिला सहसचिव राजेन्द्र शर्मा, संयोजक व्याख्याता प्रकोष्ठ विष्णुकुमार सोनी, जिला प्रवक्ता जगदीश काला ने उपसचिव, मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग का पत्र क्रमांक 612/1692948/2023/20-3 भोपाल दिनांक 09.11.2023 एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल का पत्र क्र./3229- 3230/परीक्षा समन्वयक/2023 भोपाल दिनांक 20.11.23 के पत्रों का संदर्भ देते हुए कहा कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये शासन के आदेश के अनुक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 मतें 13 वर्ष पूर्ण नहीं करने वाले छात्रों हेतु दिनांक 30.11.2023 तक ऑनलाईन सुविधा प्रदान की है। बोर्ड द्वारा नामांकन शुल्क 350 व पोर्टल चार्ज 25 कुल 375 रू. लिया जाना चाहिये। वर्तमान में 300 रू. विलंब शुल्क लिया जा रहा है। जो कि उचित नहीं है। पत्र में मांग की कि दिनांक 30.11.2023 तक केवल नियमित शुल्क 375 रू. लेकर इन छात्रों का नामांकन करवाने का आदेश प्रदान कर तत्काल एम.पी. ऑनलाईन को सूचना प्रेषित करे जिससे छात्रों पर आर्थिक भार न पड़े।