सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में पी.जी. कॉलेज मन्दसौर द्वारा सहयोग राशि का संग्रहण

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १६ दिसंबर ;अभी तक;  राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिवार, एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. के विद्यार्थियों द्वारा 7700 राशि का संग्रहण किया गया । उल्लेखनीय है कि देश की सुरक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीद जवानों के परिवार कल्याण एवं पुनर्वास हेतु प्रतिवर्ष दिनांक 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना  झण्डा दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष महाविद्यालय परिवार द्वारा सोत्साह देश के शहीद जवानों के परिवार कल्याण एवं पुनर्वास हेतु 7700 रुपये का संग्रहण किया गया ।

महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.एन.एन. शर्मा को विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा उक्त संग्रहित राशि सौंपी गई, जिसे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा करवाया गया । उक्त राशि संग्रहण में प्रो. योगेश पटेल (एन.सी.सी. अधिकारी), प्रो. अनिल कुमार आर्य (एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी) एवं श्री प्रताप सिंह उइके का उल्लेखनीय सहयोग रहा । महाविद्यालय परिवार द्वारा उक्त राशि संग्रहण पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चन्दवानी ने हर्ष जताया ।