प्रदेश
सांची दुग्ध डेरी प्लांट जग्गाखेड़ी को आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट मिला
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ अप्रैल ;अभी तक; वैक्सील बिजनेस प्रोसेस सर्विस द्वारा सांची दुग्ध के डेरी प्लांट जग्गाखेड़ी मंदसौर (उज्जैन सहकारी दूग्ध संघ मर्या. की शाखा) को आई.एस.ओ. 9001ः2015 का सर्टीफिकेट प्रदान किया गया है। यह सर्टीफिकेट डेरी प्लांट जग्गाखेड़ी द्वारा प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, स्टोरेज एवं दूग्ध विक्रय की गुणवत्ता बेहतरीन रखने को लेकर प्रदान किया। दुग्ध संयंत्र मंदसौर के अब तक के जीवन काल में ऐसा प्रथम बार संभव हुआ है।
उल्लेखनीय है कि गुणवत्ता सुधार उत्कृष्ट कार्य नीति के अंतर्गत वर्तमान पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा पदस्थी के दौरान से ही शुद्ध गुणवत्ता एवं उत्कृष्ट कार्य प्रणाली पर सघन दृष्टिकोण रखते हुए जो कार्य कराया गया उसके परिणाम स्वरूप आईएसओ प्रमाण पत्र हासिल हुआ । जो मंदसौर नीमच क्षेत्र के दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ उपभोक्ताओं के लिए स्वयं ही एक उपहार है।
दूग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सी.बी.सिंह, सहकारी उज्जैन दुग्ध संघ (मर्या.) उज्जैन के प्रभारी दुग्ध संयंत्र मंदसौर आर.एस. जादौन सहित समस्त दुग्ध संयंत्र टीम का सहयोग एवं सराहनीय रहा।
दूग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सी.बी.सिंह, सहकारी उज्जैन दुग्ध संघ (मर्या.) उज्जैन के प्रभारी दुग्ध संयंत्र मंदसौर आर.एस. जादौन सहित समस्त दुग्ध संयंत्र टीम का सहयोग एवं सराहनीय रहा।