रतलाम के आलोट में अफीम लेकर पंजाब जा रहा युवक गिरफ्तार, 7 किलो अवैध अफीम बरामद 

अरुण त्रिपाठी
रतलाम,11 मई  ;अभी तक;  जिले की आलोट पुलिस ने अफीम लेकर ट्रैन से पंजाब जाने वाले  एक युवक को रेलवे स्टेशन जाते समय पकड़ा। युवक से 7 किलो अवैध अफीम जब्त की गई । पुलिस ने आऱोपी के खिलाफ एनडीपीएस  एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
                                आलोट थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर ने बताया बुधवार शाम मुखबिर से एक युवक के अवैध रूप से मादक पदार्थ लेकर ट्रैन से पंजाब जाने की सूचना मिली थी । सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में  एसडीओपी शाबेरा अंसारी ने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। थाना से आलोट के पुलिस बल की टीम बनाकर रात मे रेल्वे स्टेशन आलोट के पीछे मीणा कालोनी स्थित कालका माता मंदिर के पास से 30 वर्षीय आरोपी वासुदेव पिता रामेश्वर पाटीदार निवासी ग्राम उपरवाड़ा तहसील पिपलौदा जिला रतलाम को 7 किलो अफीम एवम पल्सर मोटर साइकिल एम.पी. 43 डी.आर.1346 जप्त कर गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना आलोट पर धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है ।
                                  प्रारम्भिक पूछताछ मे आरोपी ने अपने रिश्तेदार भेरुलाल पाटीदार निवासी रोजाना से अफीम खरीद कर लाना तथा बेचने के लिये ट्रेन से पंजाब जाने की बात स्वीकार की ।आरोपी पहले भी जावरा में  तस्करी के अपराध मे गिरफ्तार हुआ है। उसे रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।आरोपी भेरुलाल पिता रामलाल पाटीदार निवासी रोजाना थाना पिपलोदा जिला रतलाम फरार है | पुलिस कार्यवाही में एसआई एल.एन.गिरी, एएसआई चोहान , आरक्षक राजेश, राधेश्याम, राजेश, शक्तिपाल , सुगडसिंह, धर्मेन्द्र, अंतिम, शौकिन , राजेश, कांतिलाल, राजेश , जीवन, आदिल आदि की सराहनीय भूमिका रही ।