सांसद के पत्र रद्दी की टोकरी में, नहीं मान रहे अधिकारी

दीपक शर्मा

पन्ना ९ मार्च ;अभी तक; सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण चिरोलया को शासकीय भवन आवंटन के संबंध मे वत्र लिखा था, जिसमे उल्लेख किया गया था कि, श्री चिरोल्या को भवन आवंटित किया जाये। लेकिन सांसद के उक्त पत्र को अधिकारी कर्मचारीयो द्वारा कोई तबज्जो नही दी गई तथा उसे रद्दी की टोकरी मे डाल दिया गया।

गत दिवस 08 मार्च, 2024 को कलेक्ट्रेट सामान्य शाखा के लिपिक बसंत राय और अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा द्वारा सांसद के पत्र की अवहेलना के संबंध में सांसद को अवगत कराते हुये बताया कि जनवरी माह में अनुसूचित जाति की आवासहीन शासकीय कर्मचारी के लिए शासकीय आवास आवंटित करने हेतु सांसद ने कलेक्टर पन्ना हरजिंदर सिंह को पत्र लिखा था। उक्त पत्र को कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा को भेज दिया था तथा कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। उसके बावजूद अपर कलेक्टर तथा सामान्य शाखा के लिपिक द्वारा उक्त पत्र पर कोई कार्यवाही नही की गई और न ही आवास आवंटित किया गया है। जिसको लेकर श्री चिरोलया ने फिर से उक्त मामले के संबंध मे सांसद को अवगत कराया है।

आंगे देखना है कब तक चिरोलया को आवंटित आवास आवंटित किया जाता है। या फिर उनका मामला फाईलो मे दफन मे जायेगा।