सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा नें सर्वोच्च न्यायालय के ध्वनी प्रदूषण से संबंधित आदेश की उडाई गई धज्जियां
दीपक शर्मा
पन्ना ९ मार्च ;अभी तक; महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर मे स्थित प्राचीन श्री जुगल किशोर जी मंदिर परिषर मे सांस्कृतिक विभाग की और से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था तथा सांसद एवं मुख्यमंत्री मोनिट अधो संरचना विकास की राशि से बनाये गयें सेड का लोकापर्ण कार्यक्रम किया गया। जिसमे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य भाजपा नेता शामिल रहें।
उक्त मंच से चुनावी भाषण होते रहें तथा तेज ध्वनि से डीजे एवं साउन्ड सर्विस रात के बारह बजे तक बजते रहें। जिससे आस पास के रहने वाले रहवासीयो तथा स्कूली छात्र छात्राओ को भारी परेशानी हुई एवं भगवान श्री जुगल किशोर जी सरकार के शयन मे भी बाधा उत्पन्न हुई। लेकिन अपने राजनैतिक प्रचार प्रसार के लिए वह सब किया गया, जो नही होना चाहीए। जबकी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश है कि तेज गति से तथा रात्रि दस बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र नही बजाये।
इस संबंध मे नव गठित भाजपा सरकार तथा के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शपथ लेते ही उक्त आदेश को कडाई से पालन करने के निर्देश जारी किये थे एवं ग्रह मंत्रालय पुलिस महानिर्देशक द्वारा सभी जिलो के कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किये थे की धार्मिक स्थलो पर जा कर इस संबंध में नियमित प्रशिक्षण किया जाये एवं जहा ध्वनित उत्पन्न हो रहा हो और पालन नही हो रहा हो पा रहा हो उन धार्मिक संस्थाओ के प्रमुख पर स्वतः संज्ञान लेकर स्वमेव कार्यवाही की जाये। परन्तु देखा गया है कि पन्ना की पुलिस अपने प्रदेश की मुखिया की बात को न मानते हुए भाजपा अध्यक्ष तथा स्थानीय विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष को इस आदेश का उल्लघंन करने की खुली छूट दे रहें है। इस तरह के कृत्य से धार्मिक जनो की धार्मिक आस्थांए आहत हुई है व उनमे रोष व्याप्त है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चाहीए की इस तरह के आधार्मिक व्यक्तियो को लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 08 खजुराहो का प्रत्याशी व मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से पदच्युत किया जाये तथा मंच एवं शेड बनानो मे लाखो रूपये का भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जांच ईओडब्लू या ईडी से कराई जाये।