प्रदेश
सात विधानसभाओं के 78 प्रत्याशियों का फैसला ईवीएम में हुआ कैद, शाहपुरा में नही पड़ा कोई भी वोट
महेश चांडक छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा=१७ नवंबर ;अभी तक; छिंदवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों पर 1934 बूथ पर जिले के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया कुल वोटिंग प्रतिशत प्रारंभिक तौर पर प्राप्त जानकारी अनुसार 84% से अधिक रहा जिसमें पुरुष मतदाताओं ने 82% तथा महिला मतदाताओं ने 86% के लगभग मतदान किया अभी कुछ बूथो पर वोट डाले जा रहे हे आकड़ों मे बढोतरी होगी
छिंदवाड़ा जिले के विधानसभा छिंदवाड़ा के अंतर्गत शाहपुर ग्राम में एक भी व्यक्ति ने वोट नहीं डाला थर्ड जेंडर के दो वोट डले
वहीं कुछ छुटपुट घटनाओं के साथ मतदान शांतिपूर्ण पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ छिंदवाड़ा विधानसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तथा भाजपा के विवेक साहू बंटी ने अपने मताधिकार का उपयोग किया मुख्य मुकाबला छिंदवाड़ा में दोनों के बीच है वहीं जिले की सभी विधानसभा में कांग्रेस एवं भाजपा के बीच मुकाबला रहेगा
ईवीएम मशीन को मतदान केंद्र से पैक कर मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम धर्मटेकड़ी स्थित पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में अलग-अलग विधानसभाओं की रखी जायेगी आगामी 3 दिसंबर को मतगणना होगी और 78 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा
जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिले के मतदाताओं का आभार माना है तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान दलों का भी आभार व्यक्त किया है