प्रदेश
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, गूंज रहा गांव की गलियों में
मोहम्मद सईद
शहडोल 29 मार्च ; अभी तक ; लोकसभा चुनाव में सौ फीसदी मतदान हो इसके लिए ग्रामीण स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के जयसिंहनगर जनपद पंचायत अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में भी कैंडल मार्च और जागरूकता रैली निकालकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी शहडोल तरुण भटनागर के निर्देशन व सीईओ जिला पंचायत शहडोल राजेश जैन के मार्गदर्शन और जयसिंहनगर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मरावी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को द्रष्टिगत रखते हुए जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक हेतु ग्राम पंचायत टेटका में विशाल रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रैली में पेसा ब्लॉक समन्वयक जनपद पंचायत जयसिंहनगर शारदा मौर्य, उपयंत्री आशुतोष चतुर्वेदी, भूपेंद्र आर्मो व जनपद पंचायत कार्यालय के स्टाफ सहित ग्राम पंचायतों के कर्मचारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पेसा मोबिलाइजर व अन्य लोगों ने रैली में उपस्थित होकर सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, चला चली मतदान करी अपने मत का मान करी, आदि नारों की मदद से मतदाताओं को जागरुक किया।
सीईओ जनपद पंचायत जयसिंहनगर अशोक मरावी ने ग्रामीण मतदाताओं से कहा कि वे बिना किसी प्रलोभन व भय से 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मरावी ने एक-एक वोट का महत्व बताते हुए बताया कि एक वोट से हार जीत का फैसला होता है इसलिए मतदाता मतदान केंद्र जाकर मतदान अवश्य करें।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत ढोलर में महिलाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदात के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा ग्राम पंचायत चितराव में महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत ग्रामों में इसी तरह का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।