सिद्धचक्र मंडल विधान महोत्सव में आचार्य श्री विद्यासागर जी की पूजन की गई

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ३ जुलाई ;अभी तक;  श्री णमोकार महामंत्र साधना केंद्र बही पार्श्वनाथ चौपाटी पर अष्टानिका में 26 जून से 3 जुलाई तक आयोजित  सिद्धचक्र महामंडल विधान महोत्सव का आयोजन अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
                                  यह जानकारी देते हुए साधना केंद्र ट्रस्ट अध्यक्ष श्री शांतिलाल बड़जात्या व सचिव अशोक पाटनी ने बताया कि ब्रह्मचारी भैया व ब्रह्मचारिणी बहनों के सानिध्य में डॉ. वीरेंद्र विवेक गांधी परिवार मंदसौर द्वारा प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से अभिषेक शांतिधारा नित्य पूजन नंदीश्वर द्वीप पूजन व सिद्धचक्र विधान पूजन के आयोजन दोप. 1.30 तक हुए। दोप. 3 बजे से स्वाध्याय, शाम 7 बजे से आरती भक्ति शास्त्र सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हुए।
ट्रस्ट प्रवक्ता डॉ. चंदा भरत कोठारी ने बताया कि 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष में विधान पूजन के साथ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की पूजन भी अष्ट द्रव्य से की गई पूजन विधान में सम्मिलित होने वाले अनेक शहरों के श्रावक श्राविका ने पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव से आचार्य श्री की पूजन में जल, चंदन, अक्षत, नैवेद्य, दीप, धूप, फल व अर्घ्य समर्पित करते हुए पूजन में भाग लिया।
महोत्सव के अंतिम दिन 1024 श्रीफल समर्पित किए गए। प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुए पूजन का समापन दोपहर 1.30 बजे हुआ। पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहा। साज संगीत के साथ पूर्ण भक्ति भाव व आनंद के साथ पूजन विधान संपन्न हुआ।
श्रीमती कोठारी नेे बताया आज प्रातः नित्य पूजन,  समापन, विसर्जन व हवन के पश्चात प्रातः 9 बजे श्रीजी की रथ यात्रा साधना केंद्र परिसर में निकाली जाएगी तथा आठ उपवास की तपस्या करने वाले तीनों तपस्वियों का पारणा भी कराया जाएगा।